Home > स्थानीय समाचार > जनसमस्यआों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता सराहनीय – मनीष शुक्ला

जनसमस्यआों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता सराहनीय – मनीष शुक्ला

लखनऊ | जनसमस्यआों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता की भारतीय जनता पार्टी ने सहराना की है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के दस जिलों के जिलाधिकारियों से मुख्यमंत्री की विडियों कांफ्रेसिंग के दौरान शिकायतकर्ताओं को भी शामिल करना प्रदेश सरकार की पारदर्शिता एवं जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करता है।
श्री शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई प्रणाली में शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई के लिए अफसरों को चेतवानी दिया है। सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि तहसील, थानों एवं राशन कार्ड जैसी समस्याओं को अधिकारी स्थानीय स्तर पर सुलझाये। ऐसे छोटे-छोटे मामलों में जनता को लखनऊ तक न आना पड़े। शिकायतों का अधिकारी एक निश्चित समय सीमा में निस्तारण करे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शिकायतों की प्रतिदिन समीक्षा करे। ज्ञातव्य हो कि आज मुख्यमंत्री आजमगढ़, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर और गौतमबुद्धनगर के अधिकरियों से विडियो कांफ्रेसिंग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *