Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंडल में अव्वल

लखनऊ जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंडल में अव्वल

लखनऊ। प्रदेश के जिला कार्यक्रम प्रबंधकों (डीपीएम) की कार्य समीक्षा में जिले के कार्यक्रम प्रबंधक को जहाँ राज्य में पांचवां स्थान मिला है वहीँ मंडल स्तर पर वह प्रथम स्थान पर रहे | प्रदेश स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार – उत्तर प्रदेश हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम पोर्टल(यूपीएचएम आईएस), बीसीपीएम एमआईएस, आरसीएच पोर्टल एवं यूपी हेल्थ डैश बोर्ड पर उपलब्ध 30 संकेतकों के आधार पर जिला कार्यक्रम प्रबंधकों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार की गयी है | इसके आधार पर 75 जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को 4 श्रेणी फ्रंट रनर, प्रोमिसिंग , नीड इम्प्रूवमेंट तथा लो में बांटा गया है | इसमें लखनऊ जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव को पांचवां स्थान मिला है |
इस सम्बन्ध में डीपीएम सतीश यादव ने कहा – यह सब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व अन्य नोडल अधिकारियों के सहयोग तथा अधीक्षक के निरंतर प्रयास का फल है। एक व्यक्ति विशेष की उपलब्धि नहीं है बल्कि टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है | इसमें हमारे अधिकारी, कर्मचारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (डीपीएमयू) एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (बीपीएमयू) एवं सहयोगी संस्थाओं के साथी, एएनएम व आशा कार्यकर्ता सभी सम्मिलित हैं | अभी हमें और प्रयास करना है, जिससे अगले साल हम रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान हासिल कर सकें |
मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, संचारी रोग, समुदाय प्रक्रिया, गैर संचारी रोग, आयुष, शहरी स्वास्थ्य मिशन, मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम, मॉनिटरिंग एवं इवैल्यूएशन के बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *