Home > स्थानीय समाचार > कामर्शियल विधुत सरचार्ज पर सरकार को दिया अल्टीमेटम

कामर्शियल विधुत सरचार्ज पर सरकार को दिया अल्टीमेटम

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने बुधवार को बैठक का आयोजन गोमती नगर स्थित आइकॉन इंफ्रालिमिटेड में किया। इस बैठक को राजेश सोनी के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन के द्वारा रमिंदर सिंह को पूर्वी प्रदेश प्रभारी, संदीप वर्मा को सुल्तानपुर जिले का अध्यक्ष एवं वकारउल हसन को बाराबंकी जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रदेश एवं देश की सरकारों को व्यापारी विरोधी बताया एवं छोटे व्यापारियों के कामर्शियल विद्युत सर चार्ज को माफ करने के लिए व 200 स्क्वायर फुट तक की दुकानों के नगर निगम के कामर्शियल टैक्स पर लगे अधिकार को भी माफ करने की मांग सरकार से किया। व्यापारियो के हित पर बात करते हुए बताया कि मार्च तक ध्यान ना दिया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर मोहित सोनी, वेद राजवंशी, राजकुमार, शिव प्रकाश तिवारी, रंजन उपाध्याय, निशांत दुबे, सुनील चौरसिया, पवन शुक्ला, संजय वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, रोहन सरीन, विजय वर्मा, पंकज नेगी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *