Home > अवध क्षेत्र > मिशन इन्द्र धनुष अभियान के अन्तर्गत 13323, 0 से 02 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों तथा 3389 गर्भवती महिलाओं का टीकारण किया जायेगा

मिशन इन्द्र धनुष अभियान के अन्तर्गत 13323, 0 से 02 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों तथा 3389 गर्भवती महिलाओं का टीकारण किया जायेगा


हरदोई। मिशन इन्द्र धनुष के सफल संचालन के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय में सभी धर्म गुरूओं की आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके रावत ने बताया कि मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप 13323, 0 से 02 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों तथा 3389 गर्भवती महिलाओं का टीकारण किया जायेगा और इसकी सफलता के लिए समस्त धर्म गुरूओं आदि का सहयोग विशेष तौर पर आपेक्षित है। बैठक में डा0 रावत ने बताया कि जनता में जागरूकता फैलाने के उद्वेश्य से 30 नवम्बर रैली का आयोजन किया जायेगा तथा 02 दिसम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय में बूथ का उद्घाटन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इन्द्र धनुष अभियान ब्लाक अहिरोरी, बावन, भरखनी, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, शाहाबाद, टड़ियावां, टोडरपुर, भरावन कछौना, पिहानी, साण्डी और शहरी क्षेत्र में 02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी, 03 फरवरी तथा 02 मार्च 2020 को चार चरणों में चलाकर 0 से 2 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। बैठक में मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि वसीम अहमद, गायत्री परिवार के भगवत एस अवस्थी व हरिहर सिंह, गिरजाघर के मुख्य पदाधिकारी अनिल सिंह, सिख धर्म के अमरजीत सिंह अजमानी आदि ने मिशन इन्द्र धनुष के तहत होने वाले टीकारण को शतप्रतिशत सफल बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिरक्षा डा0 छोटे लाल, डा0 प्रशान्त रंजन, संजू कश्यप, हफीज अहमद, असद इराकी, आरिफ शानू, अहमद अली सिद्वीकी, हरिगोविंद सेठी, अशोक मानव, अरविंद तथा डा0 सुरेश अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *