Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई

मोतीगंज गोंडा | बृहस्पतिवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर गोण्डा में साशन के मनशानुरुप सरदार पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक भारती द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही साथ उपस्थित जनसमुदाय व बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। शिक्षक प्रमोद मौर्या द्वारा पटेल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरदार पटेल पोस्टर, वाद विवाद व भाषण, निबंध व राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के अधिकतर बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय एकता दौड़ में बालक वर्ग में विनय प्रथम, वीरेंद्र द्वतीय व करन यादव तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार वालिका वर्ग में अर्पिता प्रथम, अन्तिमा द्वितीय व खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में सुधा तिवारी प्रथम, सुन्दरी कनौजिया व लक्ष्मी वर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय व डाली तिवारी व शशी तिवारी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। निबंध प्रतियोगिता में करन यादव प्रथम, शिवम् भारती व अर्पिता संयुक्त रूप से द्वतीय व डाली व सुधा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में भारत भारती प्रथम, नौशाद अली व लक्ष्मी वर्मा द्वतीय तथा आंचल व वीरेंद्र संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। समाज व बच्चों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दो लघु नाटिका का मंचन भी स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। इस क्रम में पेड़ बचाओ व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालता हुआ नाटक बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। पेड़ बचाओ नाटिका विज्ञान शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया की देख रेख में समपन्न हुआ। जिसमें विनय, विवेक, विजय,शिवकुमार, वीरेंद्र आदि बच्चों ने अपना रोल प्ले किया। इसी प्रकार स्वच्छता विषय की नाटिका शिक्षिका शताब्दी वर्मा के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें रोशनी, रूबी, प्रियंका, पूनम, शिवकुमार व शतीस ने अपना रोल प्ले कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक भारती भारती द्वारा बताया गया कि सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों को स्कूल स्टाफ द्वारा पुरस्कृत वा सम्मानित किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि इस कार्य क्रम के आयोजन में विज्ञान शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया व शिक्षिका अमरज्योती शर्मा व चित्रावती मौर्य तथा शिक्षक सुरेश कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *