Home > अपराध समाचार > विकासदीप काम्पलेक्स, स्टेशन रोड, लखनऊ .. वक्फ की जमीन पर कब्जा

विकासदीप काम्पलेक्स, स्टेशन रोड, लखनऊ .. वक्फ की जमीन पर कब्जा

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब, लखनऊ द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण
बन रहा अवैध स्थायी निर्माण, अवाम में गुस्सा, प्रदर्शन की तैयारी
लखनऊ  | एक तरफ जहां देश में वक्फ सम्पत्ति को बचाने के अभियान में मिडिया की अहम भूमिका रही है वही विकासदीप काम्पलेक्स, स्टेशन रोड स्थित मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब कार्यलय के बाहर  अवैध रुप से वक्फ की सम्पत्ति पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा अपने कार्यालय पर विभिन्न आयोजनों में पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाकर सम्मानित कर स्थानीय थाने पर अपनी हनक मनवा कर इस अवैध निमार्ण कार्य को किया जा रहा है। स्थानिय चैकी इन्चार्ज छितवापुर, पुलिस के आला अधिकारियों से मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के संबंध के चलते कार्यवाही करने से डर रहे हैं। मिडिया फोटोग्राफर्स क्लब की मुख्य संचालिका मंजु श्रीवास्तव की देख रेख में सुनियोजित तरीके से अवैध निर्माण को शनिवार को प्रारम्भ किया गया जिससे अवकाश के चलते बाधा रहित स्थायी निर्माण कराया जा सके। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा कराया जा रहा उक्त निर्माण गैर कानूनी है एवं वक्फ की सम्पत्ति पर कब्जा करने की नियत से किया जा रहा है। रमज़ान मुबारक के मौके पर वक्फ की जमीन पर कराये जा रहे अवैध निर्माण को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों में रोष व्याप्त है एवं पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न किये जाने से नागरिकों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा सकता है जिससे क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने ंका खतरा भी है। विकासदीप कल्याण समिति द्वारा पूर्व में मा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ को पंजीकृत डाक के माध्यम से मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण कार्य हेतु सूचित किया है परन्तु मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष श्री एस. एम. पारी के उच्च अधिकारियों से संबंध के चलते कार्यवाही नही की जा रही है। विकासदीप कल्याण समिति द्वारा अपने सदस्यों के माध्यम से मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा कराये जा रहे निर्माण के विरुद्व जब श्री एस. एम. पारी, अध्यक्ष मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब से उक्त अवैध निर्माण पर वार्ता करने की पहल की तो श्री एस. एम. पारी द्वारा अपने रसूख की बात कहकर उनको भगा दिया एवं कहा जो लिखा पढ़़ी करनी हो कर लो, मेेेरे खिलाफ न तो कोई समाचार पत्र लिखेगा और न ही कोई अधिकारी तुम लोगो की बात सुनेगा। समाज के चैथे स्तम्भ के सिपाही द्वारा जब स्वयं ही सीमेंट कंक्रीट के स्तम्भ गाढ़ कर अवैध निमार्ण किया जा रहा है तो सम्पूर्ण समाज के अस्तित्व के लिये खतरा होगा। अतः आपसे निवेदन है कि आप द्वारा अपने समाचार पत्र में इसको प्रकाशित कर क्षेत्र की जनता को न्याय और वक्फ की सम्पत्ति को बचानें हेतु कार्य किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *