Home > अपराध समाचार > 24 घंटे में ट्रक लूटने वालो को ट्रक सहित किया गिरफ्तार,जिले में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय

24 घंटे में ट्रक लूटने वालो को ट्रक सहित किया गिरफ्तार,जिले में पुलिस पूरी तरह से सक्रिय

रिपोर्टर संदीप
बलरामपुर : सोमवार को खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले बेखौफ अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर लिया। थाना कोतवाली देहात के संयूक्त चिकित्सालय के पास से सोमवार अपराह्न लगभग पौने तीन बजे चार पहिया सवार चार बदमाशों ने खलासी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर ट्रक लूट ले गए थे। पुलिस को दिनदाहड़े ट्रक लूटने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। जगह-जगह नाकाबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गोरखपुर व देवीपाटन रेंज के सभी जिलों की पुलिस को सर्तक कर दिया गया। आस-पास के जिलों की पुलिस ने वाहनों की चेकिग शुरू कर दी। इसी में लूटी गई ट्रक सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में पकड़ ली गई। ट्रक रविशंकर सिंह उर्फ रवि पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी दत्तनगर मिश्रौलिया थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा चला रहा था। इसके सहयोगी मोहम्मद जमील पुत्र फैजुर्रहमान अंसारी निवासी उफररौला पोस्ट चकमारूफ, तहसील हाजीपुर थाना बेलसर जिल वैशाली बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
लूटेरे लूटी गई ट्रक बिहार ले जाने के फिराक में थे।बता दें कि उतरौला निवासी सलाहुद्दीन की ट्रक चालक संयुक्त जिला चिकित्सालय के पास कोयला फैक्ट्ररी में खड़ी करके अपने घर गोंडा चला गया था। ट्रक पर खलासी राजू चौहान पुत्र कंहैय्या लाल निवासी तुलसीपुर था। करीब पौने तीन बजे स्कार्पियो से चार लोग आए और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लेकर भाग गए। खलासी को गोंडा रोड पर महराजगंज के पास छोड़ कर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि इस लूट कांड का मास्टर माइंड दीपू मिश्र पुत्र गया प्रसाद मिश्र निवासी धानेपुर जिला गोंडा व एक अन्य उतरौला निवासी कबाड़ी एहसान अली की भूमिका संदिग्ध है। इसकी जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। ट्रक बरामदगी में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात संजय कुमार, प्रभारी क्राइम ब्रांच नरेंद्र बहादुर यादव की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *