Home > अवध क्षेत्र > मिश्रिख की ग्राम पंचायत अकबरपुर में फैला बिचित्र बुखार का वायरल

मिश्रिख की ग्राम पंचायत अकबरपुर में फैला बिचित्र बुखार का वायरल

दो मासूमों की जा चुकी है जान आधा गांव इस भयानक बीमारी की चपेट में
सीतापुर। विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत अकबरपुर में बीते सप्ताह से विचित्र बुखार का वायरल चल रहा है। इस बीमारी के चलते दो मासूमों की जाने भी जा चुकी हैं। लगभग आधा गांव इस भयानक बीमारी की चपेट में चल रहा है फिर भी यहॉ के प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी अभी तक इस मामले से अन्जान बने हुए हैं। ज्ञातब्य हो कि ग्राम पंचायत अकबरपुर में बीते सप्ताह से बिचित्र बुखार के वाइरल से गोलू पुत्र हरिशचंद उम्र 10 वर्ष व रोली पुत्री हरिशचंद उम्र 12 वर्ष गम्भीर रुप से इस बिचित्र बीमारी की चपेट में आ गई थी। जिन्हें महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिश्रित लाया गया। परन्तु चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय को रेफ र कर दिया लेकिन सीतापुर ले जाते समय ही गोलू की रास्ते में मृत्यु हो गई थी। वहीं रोली को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी भी हालत गम्भीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया। जिसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। परन्तु इलाज के दौरान आज उसकी भी मृत्यु हो गई है। इस बिचित्र बीमारी को लेकर लोगों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुत्र और पुत्री की बीमारी से मृत्यु के बाद हरिशचंद व उनकी पत्नी भी बीमारी की चपेट में आ गई है। इस गांव के श्रीकांत पुत्र गोकरन, कमला पत्नी गोकरन, अंजुम पुत्री श्रीकांत, बराती पुत्र जुग्गा, रघुनंदन, सुनील पुत्र कल्लू, पत्नी सुनील, रहीश, रिंकू यादव आदि के साथ ही लगभग आधे गांव के लोग इस विचित्र बीमारी की चपेट में चल रहे हैं। परंतु यहॉ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर ने अभी तक इस गांव में कोई चिकित्सा सुविधा सिविर लगाकर मुहैया नही कराई गई है और न ही इस बिचित्र बीमारी की रोंकथाम के बारे में कोई उपाय किया गया है। जिससे यहां के लोगों में भारी आक्रोश ब्याप्त है। इस गॉव के लोगों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का /यान इस ओर आकर्षित कराते हुए शीघ्र चिकित्सा ब्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *