Home > अपराध समाचार > घास काटने गए वृद्धा समेत एक बालक की करेंट लगने से मौत

घास काटने गए वृद्धा समेत एक बालक की करेंट लगने से मौत

खेत में टूटी पड़ी थी विद्युत लाइन, ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन
सीतापुर। तालगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत खेतों में घास काटने गई वृद्ध महिला समेत एक बालक की टूटे पड़े विद्युत लाइन के तार की चपेट में आकर मौत हो गई। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लहरपुर बिसवां मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा और जाम खुलवाया। उधर सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम लहरपुर ने 24 घण्टे के भीतर जर्जर लाइनों को ठीक कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत कराया। ग्राम जीतामऊ तकिया निवासी गीता 60 वर्ष पत्नी बदलू राम व गांव का ही आकाश 11 वर्ष पुत्र सरोज वर्मा गांव में ही खेतों से घास काटने गए थे। गीता श्रीकेशन के खेत में जैसे ही घुसी वह टूटे पड़े विद्युत लाइन के तारों की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं आकाश ने बालगोविन्द के खेत में घास काटने के लिए अदंर जाने के लिए जैसे ही खेत के चारों ओर लगे कटीले तारों को पकड़ा उसकी ज्ञी करेंट से चिपक कर मौत हो गई। दोनों ही खेत आस पास हैं। बतातें चलें कि जर्जर विद्युत लाइनें आए दिन टूट कर दुर्घटना को जन्म देते रहते हैं जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसानों द्वारा खेत के चारों तरफ कटीले तार लगाए जाते हैं आज भी श्री कृष्ण के खेत में तार टूटकर गिरने से वह तार पास में कटीले तारों की बाड़ को भी छू रहा था जिससे गीता की टूटे हुए तार पर पैर पडने से एवं आकाश के द्वारा कटीले तार छू लेने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने बिसवां लहरपुर मार्ग जाम कर दिया। भीड़ की तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी लहरपुर सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को 24 घंटे के अंदर जर्जर लाइनों को बदलवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *