Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > रक्षाबंधन पर दिल्ली रोडवेज बस में सरकार के आदेश के बावजूद महिलाओ से वसूला गया किराया

रक्षाबंधन पर दिल्ली रोडवेज बस में सरकार के आदेश के बावजूद महिलाओ से वसूला गया किराया

सुबह आवागमन करने वाली महिलाओं ने जताई नाराजगी
कदौरा/जालौन ।रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओ की यात्रा फ्री करने का ऐलान किया था जिससे सभी बहिनों को आवागमन करने में सहूलियत मिल सके।लेकिन किन्हीं कारणों के चलते सुबह यातायात में ऐसा नही हो सका एव भाइयों को राखी बांधने के लिए सफर में निकली महिलाओ से किराया वसूला गया।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा समय समय पर जनता के लिए कोई न कोई सहयोग प्रदान करती रहत्ती है वही रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 22 अगस्त रक्षा बंधन पर्व पर सभी महिलाओ को रोडवेज बस में फ्री यात्रा की सौगात दी गई जिससे किसी भी बहिन बेटी को अपने भाइयों को घर पहुंचने के लिए किराया न देना पड़े लेकिन ऐसा हुआ नही रविवार की सुबह जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे पर रविवार की सुबह मोड़ से बबीना के लिए दिल्ली रोडवेज में बैठी महिलाओ से बसकंडेक्टरों द्वारा ये कहकर किराया वसूला गया कि हम कल दिल्ली से चले है जब डिपो पहुंचेंगे व फ्री टिकट मिल जाएगा उसके बाद किराया फ्री हो सकेगा।और ये कहकर महिलाओ के टिकट काट किराया वसूला गया।
वही क्षुब्द महिलाओ द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किए थे कि 21 की रात 12 बजे से 22 की रात 12 बजे तक प्रदेश में किसी भी रोडवेज बस में महिलाओ को किराया नही देना पड़ेगा लेकिन यहां तो बस वाले आदेश को दरकिनार करते हुए यह कहते नजर आए कि कल से बस दिल्ली से चली है रविवार की दिन दोपहर तक डिपो तक पहुंचने के बाद जब डिपो से फ्री टिकट मिलेगा तब महिलाओ को फ्री यात्रा की सौगात मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *