Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐरी रामपुरा, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, विकासखंड डकोर तथा मोहम्मदाबाद पेयजल योजना का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐरी रामपुरा, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, विकासखंड डकोर तथा मोहम्मदाबाद पेयजल योजना का निरीक्षण किया

माधौगढ़ (जालौन) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐरी रामपुरा, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय, विकासखंड डकोर तथा मोहम्मदाबाद पेयजल योजना का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल में पार्क ओपन जिम बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनवाने के निर्देश दिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील द्वारा दिए गए भोजन का मीनू चेक किया। उन्होंने मीनू चेक करने के बाद बच्चों से पूछा आज आपको भोजन में क्या दिया गया बच्चों द्वारा बताया गया दाल रोटी आज भोजन में दी गई जो मीनू के हिसाब से ही दिया गया था उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाए। उन्होंने कहा कि मिड-डे-मील द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइब्रेरी में रखी किताबें भी बच्चों को पढ़ाई जाए इसके लिए एक घंटा अलग से बच्चों को पढ़ने के लिए दिया जाए। उन्होंने स्कूल के शौचालय का निरीक्षण के दौरान पानी की व्यवस्था न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 2 दिन के अंदर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्कूल परिसर के अंदर यूपीपीसीएल द्वारा एक सप्ताह के अंदर समरसेबल लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया सार्वजनिक शौचालय के आगे काफी गंदगी देख संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई एक सप्ताह के अंदर गंदगी साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान कहा कि खाली पड़ी जमीन का सुंदरीकरण कर बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क बनाए जाएं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने पेयजल योजना मोहम्मदाबाद का भी निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में टंकी का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण किया जाए। इसी दौरान जिलाधिकारी ने मोहम्मदाबाद में बालू भंडारण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालू रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई थी सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए। जिलाधिकारी ने फोन कर खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि बालू भंडारण मौके पर कितना स्टॉक है इसका माफ किया जाए। उन्होंने कहा कि कितनी भंडारण की परमिशन दी गई थी इन्होंने कितनी बिक्री की है मौके पर अभी कितना है इसकी जांच कर शाम तक आख्या रिपोर्ट हमारे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बालू भंडारण में अनियमितता पाए जाने पर सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण व अवैध परिवहन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि खनन अधिकारी के निरीक्षण में पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रतिपाल सिंह चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 अवधेश, प्रधान, सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *