Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जनपद के सबसे युवा ज़िला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने उठाया ग्रामीणों को राहत दिलाने का जिम्मा, जिलाधिकारी जालौन से मुलाकात कर बारिश से गिरे कच्चे मकानों के लिए की मुआवजे की बात

जनपद के सबसे युवा ज़िला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने उठाया ग्रामीणों को राहत दिलाने का जिम्मा, जिलाधिकारी जालौन से मुलाकात कर बारिश से गिरे कच्चे मकानों के लिए की मुआवजे की बात

माधौगढ (जालौन)। बुधवार को उरई कलेक्ट्रेट में रामेन्द्र त्रिपाठी ज़िला पंचायत सदस्य ने जालौन ब्लॉक के ग्रामों व ग्रामवासियों की मुख्य समस्याओं को लेकर डी एम साहब को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से लगातार हो रही बारिश से कई ग्रामों में कच्चे घर गिरने से कई परिवार का रहन सहन प्रभावित हुआ उनको उचित मुआवज़ा मिले व जो भी आवासीय कालोनी आवंटित हो उनकी सही जाँच हो कर पात्र परिवारों को ही आवंटित किए जाए , कई ग्रामों में गौशालाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है बारिश के कारण और भी ज़्यादा समस्यायें आ रही है इसलिए गौशालाओं का भी पुनः निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारी जाए व बिजली व पानी की समस्या के कारण किसानो व आमजनमानस को भी बहुत सी समस्यायें हो रही है खेत में सिंचाई से लेकर और भी समस्यायें आ रहीं हैं। व लगभग एक माह से ग्राम महिया कमाल्पुर में बिजली की आपूर्ति ठप्प है जो भी कनेक्सन उस गाँव में सभी लाल कार्ड धारक है व उनसे अवैध बिजली बिल बसुला जा रहा है तो लाल कार्ड धारकों के अनुसार जो भी न्यूनतम बिल जमा होता है। उतना बिल जमा कर मीटर लगवाकर वैध बिल जमा करवाया जाए निम्न समस्याओं को लेकर अवगत करा जल्द से जल्द करवाही की माँग की। इस मौक़े पर वैभव श्रीवास्तव सपा नेता, अंशुल गुर्जर सपा नेता , पुनीत मुद्गल, रोहित नायक,रामपूजन गुर्जर,ओमजी गुर्जर, जीतू नायक, दादू पटेल , संदीप गोस्वामी , विक्रांत सोनी, सानु पाठक व गोपाल सिहारी सहित कई साथी मौजद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *