Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > दो पत्रकारों व परिवहन अधिकारी ने मिलकर बुजुर्ग यात्री को गंतव्य तक पहुंचाया

दो पत्रकारों व परिवहन अधिकारी ने मिलकर बुजुर्ग यात्री को गंतव्य तक पहुंचाया

उरई। बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग परेशान हालत में युवा पत्रकारों को मिला उन्हें बताया कि वह रोडवेज बस से कानपुर जा रहा था अचानक उसे लघुशंका लगी तो वह कालपी बस स्टैंड पर उतर कर लघुशंका करने लगा। इतने में ही बस कानपुर चली गई। इस पर वह घबरा गया और लोगों से पूछने लगा उसे परेशान हालत में देख कर दो युवा पत्रकारों इबादत अली उर्फ सानू व सुधीर राना ने उनसे परेशानी का कारण पूछा तो बिलखते हुए बुजुर्ग ने बताया कि उसका सामान कानपुर जाने वाली रोडवेज बस में चला गया है। उसने टिकट भी दिखाया लेकिन टिकट में गाड़ी का नंबर नहीं था उसके बाद दोनों युवा पत्रकार उसको लेकर कोच बस स्टैंड स्थित रोडवेज स्टैंड पहुंचे। जहां मौजूद वरिष्ठ लिपिक/केंद्र प्रभारी भूपेश कुमार दुबे को पूरी बात बताई इसके बाद श्री दुबे ने बस का पता लगवाया और बस के कंडक्टर व ड्राइवर से फोन पर कहा कि कानपुर पहुंचकर इस बुजुर्ग का सामान झकर कटी बस स्टैंड में सुरक्षित रखवा देना इसके बाद श्री दुबे ने कानपुर जा रही दूसरी बस में बुजुर्ग के टिकट के आधार पर दूसरा टिकट बनवा कर कानपुर रवाना कर दिया। कानपुर रवाना होने से पहले बुजुर्ग नवाब शेख अपनी सीट पर बैठे हुए दोनों युवा पत्रकारों और परिवहन अधिकारी को दुआएं दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *