Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > 24 घण्टे में पुलिस चोरी की घटना का खुलासा कर माल सहित चोरो को दबोचा

24 घण्टे में पुलिस चोरी की घटना का खुलासा कर माल सहित चोरो को दबोचा

पकड़े गए अभियुक्त पहले से हत्या का मुलजिम जमानत में था बाहर
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस ने दिखाई सक्रियता
कदौरा/जालौन।क्षेत्र में चोरी की घटना दर्ज होने के 24 घण्टो में पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए घटना का खुलासा कर चोरों को माल सहित दबोच कर जेल भेज दिया गया।जिससे पीड़ित किसान द्वारा राहत की सांस लेते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया गया। ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम निःस्वापुर निवासी किसान कमलेश पुत्र रामाधार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 24/25 की रात उसके घर से अज्ञात चोर द्वारा बकरी चोरी कर फरार हो गए थे जिसका मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गयी वही मामले में निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियो की धर पकड़ अभियान के चलते निरिक्षक रवींद्र नाथ के निर्देश पर उपनिरीक्षक उदय पाल व का संजय कुमार द्वारा टीम सहित गत शाम मदिरलालपुर तिराहे में वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी दो अज्ञात लोग बकरी लेकर निकले जिन पर शक होते ही पूंछतांछ करने पर वह लोग मौके से भाग खड़े हुए जिनका पीछा करते हुए दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया पूंछतांछ में मालूम चला कि उक्त लोग पेशेवर अपराधी व चोर है जिसमे एक धर्मेन्द्र उर्फ करिया पुत्र कैलाश अहिरवार निवासी हाँसा जिसके खिलाप पूर्व से हत्या का मामला दर्ज है जो कि जमानत में बाहर था वही दूसरा मान सिंह पुत्र सीताराम निवासी हाँसा को चोरी की बकरी समेत गिरफ़्तार कर लिया गया पूंछतांछ में उक्त लोगो द्वारा बताया कि उन्होंने उक्त बकरी मझवार से चोरी की है जिन्हें वो बेचने ले जा रहे है। वही घटना के 24 घण्टे में निरीक्षक रवींद्र सिंह के निर्देशन में हुये खुलासे को लेकर किसान द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया। वही प्रेस वार्ता में निरीक्षक रवींद्र नाथ यादव द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की कवायद जारी है कोई भी अराजक तत्व व अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *