Home > पश्चिम उ० प्र० > सड़क के किनारे पड़ी विद्युत लाइन बन रही सड़क निर्माण में बाधा

सड़क के किनारे पड़ी विद्युत लाइन बन रही सड़क निर्माण में बाधा

33 हजार की विद्युत लाइन पर एनएचआई व विद्युत विभाग एक दूसरे पर मढ रहे आरोप

गोसाईंगंज। विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या एनएचआई की। गलती किसी की भी हो भुगतना राहगीरों और ग्रामीणों को पड़ रहा है। रास्ते मे पड़ी विद्युत लाइन के कारण कहारन पुरवा गांव के जाने वाले मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। 33 हजार की लाइन सड़क के निर्माण में बाधा बनी हुई है। ग्रामीण अखिलेश कुमार बताते है कि एनएचआई ने परिमिशन मिलने के बाद नाले की छत को नीचा करके गांव के जाने वाले मार्ग का निर्माण होना है लेकिन सड़क के किनारे 33 हजार की लाइन निर्माण में बाधा बन रही है। वह नाले के किनारे मुश्किल से छह इंच नीचे पड़ी है । जिसे कम से कम एक फिट नीचे करना है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है जिसके कारण सड़क का निर्माण अधर में लटक हुआ है। विभागीय लापरवाही के चलते कई जगह रोड के किनारे खुले में 33 हजार की लाइन पड़ी है। जिसके ऊपर से गाड़ियों का आना जाना होने के कारण केबल की रबड़ भी कट चुकी है। उसके बावजूद विद्युत विभाग अनदेखी कर रहा है।

लाइन नीचे हो तो ही सके निर्माण
बिजली विभाग के अधिकारी सड़क के ऊपरी हिस्से में पड़ी 33 हजार की विद्युत लाइन नीचे करे तभी सड़क का निर्माण हो पायेगा। कई बार अधिकारियों से तार नीचे करने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन विभाग सिर्फ दो माह से टालने के काम कर रहा है। रोड के निर्माण से कई गांव के लोगो का आवागमन सुगम हो सकेगा।
अखिलेश कुमार
स्थानीय निवासीबोले जिम्मेदार
नाला बनाने के दौरान एनएचआई द्वारा केबल खोदा गया। तीन साल तक जो भी फाल्ट या समस्या आएगी उसे एनएचआई को ठीक करना है। केबल नीचे करने का काम भी एनएचआई करेगा। एनएचआई ने लेसा के मानक के अनुसार काम नहीं किया।
भारत सिंह, उपखंड अधिकारी गोसाईंगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *