Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा ब्लाक बेजुबान गौवंशो का निवाला डकार रहे ब्लाक अधिकारी व प्रधान

कदौरा ब्लाक बेजुबान गौवंशो का निवाला डकार रहे ब्लाक अधिकारी व प्रधान

अव्यस्थति ब्लाक की गौशालाएं गौवंश सड़क व खेतो में ढूंढ रहे निवाला चुप्पी साधे ब्लाक जिम्मेदार
टीन शेड व्यवस्था व गौवंश डाइट की धनराशि समय समय पर हड़प, मारे मारे फिर रहे गौवंश
सड़क पर गौवंश से टकराकर कई राहगीर व गौवंशो की हो चुकी मौत
कदौरा/जालौन । करुणा की प्रतीक योगी सरकार में बेजुबान गौवंशो के लिए योजना के तहत करोड़ो की धनराशि गौशालाओ व उनकी व्यवस्था में निरंतर खर्च की जा रही है लेकिन कही कही दुर्भाग्य है इन गौवंशो का जहां उक्त बेजुबानो के निवाले में भी भृष्टाचार मचा हुआ है अब देखिए न कदौरा ब्लाक में भृष्ट बीडीओ के कार्यकाल में अन्ना मवेशी अपने निवाले के लिए भटक कर लाठी खा रहा है व उसके लिए सरकार से मिलने वाली धनराशि में ब्लाक अधिकारी व प्रधान मौज काट रहे है जिस पर गौरतलब करने वाला कोई नही है। गौरतलव हो कि योगी सरकार द्वारा दरियादिली दिखाकर बेजुबान गौवंशो के लिए नगर व ग्राम पंचायतों में व्रहद स्थायी व अस्थायी गौशालाओ का निर्माण करवाकर उनके खान पान व रखरखाव के निर्देश दिए गए है लेकिन सरकार के ही कुछ भृष्ट नुमाइंदे व प्रधान इन बुजुबानो के लिए निकाली जाने वाली रकम डकार कर अपनी जेब भरने में लगे है और अन्ना गौवंश किसानों की सिरदर्दी बना है जो कि जगह जगह लाठी खाते घूम रहे है।मुख्यता बात करे कदौरा विकास खण्ड की अधिकांश ग्राम पंचायतों में अन्ना गौवंशो के बद्दतर हालात है स्थायी व अस्थाई गौशालाओं में कोई व्यवस्था न होने पर मजबूरन पशु अपने भोजन के लिए इर्द गिर्द लाठी खाते नजर आते है जो कभी हाइवे रोड में तो कभी किसानों के खेत मे अपना जीवन यापन कर रहे है और उनके डाइट व रखरखाव के नाम पर ब्लाक अधिकारी व प्रधान मिलजुल किश्तों में सरकारी धनराशि से जेब भरने में लगे हुए है वही ब्लाक के भृष्ट बीडीओ को उक्त समस्याओ से कोई लेना देना नही है जो आंख बंद करके बस आफिस में ऐसी की हवा का लुफ्त उठाते नजर आते है।जोल्हूपुर हमीरपुर हाइवे में अधिकांश गांवो में सुरौला बरखेरा बबीना से लेकर जगह जगह बड़ी तादात में भूखे प्यासे अन्ना मवेशी मजबूरन सड़क पर ही डेरा जमाए हुए है।जो कि दुर्घटना का शिकार हो रहे है य इनसे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके है।वही बड़ागांव बसरेही हाँसा पाली सहित अधिकांश गांवो में बदतर हालात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *