Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > फ्रेंड्स काॅलोनी पुलिस दहेज हत्यारों को बचा रही है: हर नारायण

फ्रेंड्स काॅलोनी पुलिस दहेज हत्यारों को बचा रही है: हर नारायण

इटावा। दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हर नारायण यादव के अनुसार जनपद में घटित दहेज हत्याओं में संबंधित थाना पुलिस व विवेचना अधिकारियों द्वारा दहेज हत्यारों से लंबी रकम लेकर बचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो निंदनीय होने के साथ पुलिस प्रशासन के ऊपर बदनुमा दाग हैश्री यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना फ्रेंड्स काॅलोनी में घटित रीता दहेज हत्याकांड 11 जनवरी 2019 अपराध संख्या 0016/2019 धारा 498 ऐ 304 आईपीसी 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अनुसार अभियुक्तों को पुलिस कागज के टुकड़ों की खातिर अपने फर्ज ईमान व वर्दी को कलंकित करते हुए दहेज हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है श्री यादव ने कहा के करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 17 अप्रैल 2017 को इंदिरा विकास काॅलोनी निकट लक्ष्मण वाटिका का थाना फ्रेंड्स काॅलोनी निवासी राकेश कुमार के पुत्र आनंद कुमार उर्फ सोनू के साथ वैवाहिक बंधन में बंधी नगला बरी सामहो थाना भर्थना निवासी शिवराज सिंह की बहन रीता की दहेज लोभी ससुराली जनों पति आनंद कुमार उर्फ सोनू ससुर राकेश कुमार सास प्रतिभा देवी व देवर मनीष ने दहेज में 5 लाख की मांग पूरी ना होने पर हत्या कर दी | श्री यादव ने कहा रीता की दहेज के लिए पूर्व में भी दहेज लोभी ससुराली जनों ने हत्या करने की कुचेष्टा की थी लेकिन उस समय वह बच गई थी जिसका मुकदमा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में अपराध संख्या 0 424/2018 धारा 498ऐ 323 506 आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में पंजीकृत हुआ था यानी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने उपरोक्त मामले में थोड़ी भी सक्रियता दिखाई होती तो आज रीता दहेज लोभियों की क्रूरता का शिकार ना होती लेकिन कागज के टुकड़ों की खातिर कानून को ताक पर रखकर खाकी वर्दी को कलंकित करते हुए दहेज लोभी हत्यारों को बचाने का प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जब के शासन की मंशा है कि प्रत्येक महिला उत्पीड़न संबंधी घटनाओं की एफ आई आर होनी चाहिए और अपराधी जेल के अंदर हो श्री यादव ने अंत में कहा कि यदि उपरोक्त दहेजी मामलों सहित जनपद में गठित समस्त युवा महिला उत्पीड़न के मामलों में 15 दिन के अंदर गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई न की गई तो परिषद कलेक्ट्रेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *