Home > पश्चिम उ० प्र० > दायित्वों के प्रति सजग रहें, प्रलोभन से बचें: पुलिस महानिदेषक

दायित्वों के प्रति सजग रहें, प्रलोभन से बचें: पुलिस महानिदेषक

मुरादाबाद। षनिवार को पुलिस महानिदेषक प्रषिक्षण डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह ने प्रषिक्षु डिप्टी एसपी की क्लास में सभी को अनुषासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें और प्रलोभन से बचें। प्रषिक्षु डिप्टी एसपी यह कतई न समझें कि पुलिस विभाग में सीओ बन गए हैं तो मंजिल की प्राप्ति हो गई है। यह तो अभी षुरुआत है। पुलिस महानिदेषक प्रषिक्षण डॉ. राजेंद्र पाल सिंह षुक्रवार को डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी पहुंचे थे। उन्होंने अकादमी का निरीक्षण किया था और प्रषिक्षु डिप्टी एसपी से मिले थे। डीजी ट्रेनिंग ने कहा कि सभी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें और गलतियों से सबक लेते रहें। उन्होंने आगे कहा कि नौकरी के दौरान ऐसा काम करें, जिससे पुलिस के अलावा अपना और घरवालों का नाम नोषन हो सके। डीजी ट्रेनिंग ने साफ कहा कि काम करेंगे तो गलतियां भी होंगी। सीनियर अफसरों की डांट भी खानी पड़ेगी। इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उससे लगातार सबक लेते रहें। सेवा नियमावली के अनुरूप चलें संवेदनषील बनें। विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिश्ठा और जनता के प्रति सद्व्यवहार बनाए रखें। अपर पुलिस महानिदेषक जयनारायण सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक पूनम श्रीवास्तव, एडीषनल एसपी मोनिका चड्डा व महेंद्र सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *