Home > पश्चिम उ० प्र० > उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है वही बरेली बिहारीपुर वार्ड नंबर 41 से हाजी शाकिर ने ठोकी दावेदारी

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है वही बरेली बिहारीपुर वार्ड नंबर 41 से हाजी शाकिर ने ठोकी दावेदारी

बरेली। पिछले दो बार लगातार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हाजी मोहम्मद शाकिर ने क्षेत्र की जनता की सेवा की
सन 2017 में समाजवादी के टिकट पर हाजी मोहम्मद शाकिर ने चुनाव लड़ा चुनाव बहुत ही रोमांचक हुआ और जीत की कगार पहुंचने से पहले बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गए जिसका पछतावा क्षेत्र की जनता को जब हुआ बाड़मेर साफ सफाई की व्यवस्था बिगड़ गई नालियों चौक हो गई जिससे गंदा पानी रोटों पर फैल गया आने जाने में क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनको भी दिक्कत का सामना करना पड़ा बिहारीपुर की जनता पिछले 5 साल से लगातार परेशानी झेल रही है फिर परेशानी को देखते हुए एक बार फिर वार्ड नंबर 41 बिहारीपुर से हाजी मोहम्मद शाकिर ने चुनाव की ताल ठोक दी शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौंप दिया समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप के अलावा जिले से लेकर महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहे आवेदक हाजी मोहम्मद शाकिर के साथ इस मौके पर हाजी फहीम साबिर, मोहम्मद गजनवी ,हाजी सरफराज अहमद ,मोहम्मद शारिक, शाहिद खान,शकील मियां, अच्छा मियां ,मोहम्मद अनस, आदित्य सिंह ,अनमोल ,अंकित समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

बरेली से रईस खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *