Home > पश्चिम उ० प्र० > शाहजहांपुर के हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए कई वाहन, 5 लोगों की मौत, ट्रैक से उतरा इंजन

शाहजहांपुर के हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आए कई वाहन, 5 लोगों की मौत, ट्रैक से उतरा इंजन

शाहजहांपुर/बरेली । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बरेली-लखनऊ रेलवे लाइन पर शाहजहांपुर के हुलासनगरा फाटक पर बड़ा हादसा हो गया. यहां सुबह 6 बजे के फाटक बन्द ना होने के कारण बरेली की तरफ से आ रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट कई वाहन आ गए. इसके चलते पांच लोगों की मौत की सामने आ रही है. इसके अलावा ट्रेन का इंजन भी ट्रैक से उतर गया है. हादसा की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया. शाहजहांपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है.

बताया गया कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस बरेली की ओर से आ रही थी. हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। ट्रेन की चपेट में एक ट्रक, एक डीसीएम व दो मोटर साइकिलें आ गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जब की पांचवे घायल ने अस्पताल में दम तोडा. मृतको की पहचान हुलासनगरा निवासी प्रेमपाल, तिलहर के एक ही परिवार के 3 लोग पति सदाक़त, पत्नी गुलिस्ता, बेटी हमजा व पांचवे मृतक की पहचान सतेंद्र के रूप मे हुई है. हादसे में एक अन्य भी घायल हुआ है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त हो गई है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते।

इतनी बड़ी घटना की सूचना के बाद रेलवे से ले कर डीएम, एसपी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया. शाहजहांपुर के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे कैसे हुआ इसकी जांच रेलवे टीम कर रही है. प्रारंभिक जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के थे. प्राथमिकता के आधार पर रेलवे ट्रैफिक को सुचारू कराया जा रहा है. शाहजहांपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *