Home > पश्चिम उ० प्र० > बाँदा > ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग,15 से 20 लाख का सामान जलकर खाक

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग,15 से 20 लाख का सामान जलकर खाक

बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखा मशीनरी समान एवं ऑटो पार्ट्स के सामग्री सहित सब कुछ जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। मामला बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित स्वर्गीय हरिप्रसाद सिंगरौर इंटर कालेज के पास का है। जहां के रहने वाले रामकिशून पुत्र राम निहोर जो गुड्डू ऑटो पार्ट्स की दुकान करता था, बुधवार रात को दुकानदार दुकान बंद करके अपनी पत्नी को लेकर ससुराल नरैनी क्षेत्र के रिढोरा गांव भैया दूज के त्योहार पर गया था।
बुधवार की रात शार्ट सर्किट से गुड्डू ऑटो पार्ट्स की दुकान पर आग लग गई। जैसे ही अगल-बगल के लोगों ने देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दिया। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों के द्वारा शटर तोड़कर आग बुझाई लेकिन जब तक ऑटो पार्ट्स का रखा सामान मशीन, जनरेटर, मोबी आयल, कंप्रेसर मशीन एवं पार्ट्स के रखे सामान सब कुछ जलकर खाक हो गया। दुकानदार के मुताबिक, नगद रुपया भी जलकर खाक हो गया। दुकानदार के द्वारा 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान की बात कही है, वही घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड के सीओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर आग के नुकसान का जायजा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *