Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > कांग्रेस जनों ने सांझा – रसोई कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट

कांग्रेस जनों ने सांझा – रसोई कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों को बांटे भोजन के पैकेट

आगरा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई को लेकर आज उ प्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा पर अप्रवासी मजदूरों को व उनके परिजनों को भोजन के पैकेट वितरित किए।

जिला अध्यक्ष  मनोज दीक्षित ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने गांधी जी की नीतियों का अनुसरण करके सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शुरू किया है, इसका सच्चा मतलब गरीब मजदूर, असहाय व प्रवासी मजदूरों की सेवा करके प्रदेश की तानाशाह सरकार को सच्चाई का आईना दिखाना है, जिसके कि कारण प्रवासी मजदूरों की सेवा करने के कारण लल्लू जी को सरकार ने जेल में निरुद्ध किया हुआ है।

हम लल्लू जी की रिहाई के लिए सड़क से न्यायालय तक लड़ेंगे और जनता को भी बताएंगे कि किस प्रकार से देश व प्रदेश की सरकारें सेवा कार्यों में रोड़ा अटका रही हैं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज दीक्षित व शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे पर राजस्थान से आए प्रवासी मजदूरों से बातचीत भी की।

प्रवासी मजदूरों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री चिल्लू को बताया कि बताया वह लोग राजस्थान से बस द्वारा आगरा सीमा तक आए थे, राजस्थान सरकार ने उनको मुफ्त राशन, पानी दिया व बस का किराया भी नहीं लिया, लेकिन आगरा में बस अड्डे पर उ प्र के बस संचालक उ प्र के बांदा जिले तक जाने के लिए उनसे किराया मांग रहे हैं, जबकि प्रदेश सरकार रोजाना प्रवासी मजदूरों को घर वापसी के लिए मुफ्त यात्रा का ढिंढोरा पीट रही है। चिल्लू ने प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए जिला प्रशासन से भी बात की, प्रशासन द्वारा बताया गया कि ये सुविधा केवल 3 जून तक के लिए थी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री चिल्लू ने बस अड्डे के अलावा तहसील रोड आगरा पर भीम सांझा रसोई कार्यक्रम में भाग लिया तथा भोजन के पैकेट गरीबों में वितरित किए।
शहर अध्यक्ष चिल्लू के अनुसार कल दिनांक 7 जून, 2020 को दोपहर 12 बजे जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सांझा रसोई कार्यक्रम के तहत भोजन वितरण किया जाएगा।

आज कार्यक्रम में भाग लेने वालों में कांग्रेस के अनवार सिद्दकी, विराग जैन, चन्द्र मोहन पाराशर, पी सी सी सदस्य कपिल गौतम, आई डी श्रीवास्तव, अतुल यादव, माया माहौर, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी चौधरी, ताहिर हुसैन, अनुज शर्मा, रवि जैन, प्रदीप जैन सी ए, गीता सिंह, चन्द्र मोहन जैन मोनू, मीनल शलभ गौतम, कृष्ण गोपाल बघेल, विष्णु शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *