Home > राष्ट्रीय समाचार > सवायजपुर हरदोई विधान सभा के विकास का गौरवशाली एक बर्ष पूरा 

सवायजपुर हरदोई विधान सभा के विकास का गौरवशाली एक बर्ष पूरा 

हरदोई । अपनी आंख पर चश्मा चढा कर देखता हूं
हुनर जितना हैं सारा आजमा कर देखता हूं
नजर उतना ही आता हैं की जितना वह दिखाता हैं
मैं छोटा हूं मगर हर बार कद अपना बढा कर देखता हूं
सर्वप्रथम मैं अपने नेता एवं सवायजपुर बिधानसभा के जनप्रिय लोकप्रिय बिधायक आदरणीय चाचा माधबेन्द्र प्रताप सिंह रानू भइया जी के बिधायी कार्याकाल के सफलतम एक बर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई देता हूं।
मित्रों बाकई में आदरणीय बिधायक जी के कार्य करने की शैली चमत्कारिक हैं वह उठते बैठते जागते हर समय बयस्त रहते हुये केवल और केवल क्षेत्र के बिकास के लिये प्रयासरत रहते हैं जिस प्रकार से अभी एक साल के भीतर ही सवायजपुर बिधानसभा में चहुमुंखी बिकास का श्रीगणेश हुआ हैं उसमें मुझे यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी मा. बिधायक जी को सवायजपुर बिधानसभा के साथ ही जनपद हरदोई में यदि बिकास पुरुष का दर्जा दिया जाये तो गलत न होगा। क्योंकि आप अपने क्षेत्र के साथ साथ जनपद के बिकास के लिये भी प्रयासरत हैं।
आइये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्य:
1 अर्जुन पुल निर्माण के लिये मा. मुख्यमंत्री जी संस्तुति मिल चुकी हैं।
2जनपद हरदोई में एक मेड़ीकल कालेज की स्थापना का आश्वासन मिल चुका हैं।
3 सवायजपुर के रम्पुरा खम्हरिया में मिनी स्टेड़ियम का निर्माण की स्वीकृति।
4हरपालपुर मेन बाजार में सात मीटर चौड़ी नाली युक्त सड़क की स्वीकृति।
5शारदा नहर बरबन भरखनी रजबहे में सफाई एवं पानी पहुंचने के बजट की स्वीकृति।
6 सबायजपुर में एक राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना।
7 शासन एवं अपनी बिधायक नीधि से लगभग 15 से अधिक जरूरतमंदो को इलाज हेतु धनराशि उपलब्ध करायी।
8 सबायजपुर के अन्तर्गत बन्द पड़ी भरखनी एवं सवायजपुर सी.एच.सी में चिकित्सकों की तैनाती कर चिकित्सा सेवाऐं शुरू करायी।
9 बिधानसभा के लगभग 35 गांवों मजरों में बिद्युतीकरण कराके लगभग आधे गांवों मे बिजली आना प्रारम्भ हो गयी हैं।
10.बिधानसभा के अन्तर्गत 103 मार्गो को गड्डा मुक्त कराया गया।
11लो.नि.वी. हरदोई से 44 सड़क सामान्य मरम्मत एवं 19 सड़कें बिशेष मरम्मत एवं 6 सड़कों का पुननिर्माण कराया गया।
12 नाबार्ड योजना के अन्तर्गत लगभग 13 सड़को का प्रस्ताव मंजूर होकर टेण्ड़र जारी कर दिये गये हैं।
13 इसके अतिरिक्त लो.नि.वी. हरदोई से चार छोटे पुलों का निमार्ण कराया जाना प्रस्तावित हैं।
14 हरपारपुर को एक रोडवेज बस अड्डे एवं कृषि मण्ड़ी तथा नगर पंचायत बनबाने के लिये प्रयासरत हैं।
15 पाली में रोड़वेज बस अड़्डे की स्थापना के लिये द्रढ संकल्पित।
16. बिधानसभा के दुर्गम सुदुर क्षेत्रों में पांच नयी परिवहन बसों को शुरू कराया गया।
17 बिधानसभा के अन्तर्गत बिभिन्न ब्लाकों के अन्तर्गत आने बाले लगभग 50 गांवों के अन्त्योदय ग्राम योजना, एकीकृत योजना, आदि में चयनित करवाकर गांवो के विकास की अलग से ब्यबस्था।
18. पाली नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिये चार नये नलकूप एवं दो ओवर हेड टैंक की स्थापना हेतु स्वीकृति।
19 बिधानसभा के अन्तर्गत बिजली आपूर्ति की समुचित ब्यबस्था हेतु सवायजपुर पावर हाउस का अपग्रेडेशन की स्वीकृति एवं पांच नवीन पावर हाउस की स्थापना हेतु प्रयासरत।
20 बिधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गायों के संरक्षण हेतु शासन के सहयोग से चार नई गौशालाओं को खोलने की ओर प्रयासरत।
आदि बहुत कुछ जो अभी तक इस अल्प काल में मा. बिधायक जी ने सवायजपुर बिधानसभा को दिया या फिर देने के लिये प्रयासरत हैं और मेरा जहां तक मानना हैं कि मा. बिधायक जी का ध्यान बिधानसभा के चहुमुंखी बिकास पर हैं तभी तो चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन आदि कोई भी क्षेत्र उनसे अछूता नहीं हैं कि जिस पर उनकी नजर न पड़ी हो। इन सभी का सीधा सा मतलब मा. बिधायक जी की क्षेत्र में निरन्तर उपलब्धता तथा कार्यकर्ता एवं जनता से सीधा जुड़ाव और सबसे बड़ी बात उनका बिधानसभा क्षेत्र का मूल निवासी होना हैं उन्हें क्षेत्र की हर जरुरत का अंदाजा हैं। मित्रों जिस प्रकार से मा. बिधायक जी ने बिकास कार्यो की शुरुआत की आने वाले बर्षो में बिकास की एक लम्बी लाइन वह खींचेगें जिससे पार पाना किसी अन्य जनप्रतिनिधि के लिये एक चुनौती होगा ऐसा मुझे पूर्ण बिश्वास हैं।
मैं यहां एक अपील सवायजपुर के उन सवा चार लाख मतदाताओं से भी करना चाहता हूं कि राजनीति में भाजपा,सपा,बसपा एक पार्टियां हैं और हम सभी निश्चित ही किसी न किसी दल के समर्थक हैं परन्तु हम किसी पार्टी अथवा उससे जुड़े जनप्रतिनिधि का आंकलन एक बर्ष में नहीं कर सकते हमें उसके लिये समय देना होगा और जब आंकलन का समय आयेगा तो हम सभी स्वतंत्र हैं अपने मताधिकार के लिये लेकिन यदि कोई जनप्रतिनिधि अच्छा कर रहा समाज के लिये तो उसकी सराहना कर हमें उसे मजबूती तो अवश्य दे सकते हैं।और रही बात कसौटी पर खरा उतरने की बात तो भइया यह राजनीति हैं इसमें शत प्रतिशत खरा उतरना सम्भव ही नहीं हैं परन्तु अभी समय बहुत हैं कुछ करने का और कुछ कर दिखाने का जिसके लिये मा. बिधायक जी एवं उनके साथ निस्वार्थ सेवा भाव से लगे कर्मठ कार्यकर्ताओं की फौज निरन्तर प्रयासरत हैं।
एक बार पुनः सबायजपुर बिधानसभा की सम्मानित जनता हर्दय से धन्यबाद देता हूं कि आपने जो विश्वास एवं भरोसा हम पर जताया हैं उसमें हम निश्चित ही खरे उतरेगें और सवायजपुर बिधानसभा को एक आदर्श बिधानसभा के रुप में पहचान दिलायेगें।
खुदी को कर बुलन्द इतना कि हर तकदीर से पहले
खुदा बन्दे से पूछे बता तेरी रजा क्या हैं। गुंजन  सोम वंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *