Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोण्डा के पंचायत सचिओ का सामूहिक अवकाश शुरू

जनपद गोण्डा के पंचायत सचिओ का सामूहिक अवकाश शुरू

मुख्य जिला संवाददाता दीपक वर्मा की रिपोर्ट

जनपद गोण्डा में मिशन एक लाख को लगा ग्रहण

गोंडा। इन दिनों पंचायत सचिओ के द्वारा अपनी मांगो को लेकर कार्य का वहिष्कार करते हुए सामूहिक अवकाश चल रहा है। इस वजह ब्लाको में आने वाले अनेको ग्रामीणों के तमाम जरुरी कार्य प्रभावित हो रहे है। यही नही बल्कि शौचालयो के निर्माण को लेकर मिशन एक लाख भी इनकी वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इसपर भी अब हड़ताल का ग्रहण लग चूका है। प्रांतीय संगठन मंत्री ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन विकास मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद गोंडा के सभी ग्राम विकास अधिकारी और सभी ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में 28 मई 2018 से 30 मई 2018 तक सामूहिक अवकाश पर हैं। बताया की प्रथम दिन जनपद के किसी भी ब्लॉक में इनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया जबकि दूसरे दिन भी इन लोगों ने गांधीगिरी के तहत जनहित में जिला अस्पताल गोंडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में इन लोगो ने पहुंचकर जनहित में रक्तदान किया। इनमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजीत गुप्ता, विकास मिश्रा प्रांतीय संगठन मंत्री, शैलेंद्र मौर्य, अनूप श्रीवास्तव, रत्नाकर गुप्ता, पुष्पराज सिंह आदि मौजूद रहे। विकास मित्र ने बताया कि अभी तक सामूहिक अवकाश का कार्यक्रम है जबकि आगामी दो जून को सभी कर्मी सामूहिक उपवास रखेंगे। इसी प्रकार पांच जून को प्रांतीय नेतृत्व आमरण अनशन पर बैठेगा और प्रदेश के सभी सचिव कलमबंद कर कार्य का बहिष्कार शुरू कर देंगे। इटियाथोक ब्लाक के एडीओ पंचायत फूलचंद्र श्रीवास्तव ने कहा की इनके द्वारा इस हड़ताल आदि के चलते मिशन एक लाख के जरुरी कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है। कहा की ऐसा लगता है की इस वजह से मिशन एक लाख शायद समय पर न पूरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *