Home > राष्ट्रीय समाचार > पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा

पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाक 11/ 6/ 2019 को सुनील चौरसिया पुत्र स्व० राम मिलन  निवासी कस्बा निगोहां का अपहरण कर लिया गया था , उसके बाद सुनील चौरसिया की पत्नी साधना ने थाना निगोहां जाकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी , तहरीर के आधार पर निगोहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर  मुकदमा दर्ज कर लिया था , । और निगोहां पुलिस  अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी थी , और आज दिन बुधवार को निगोहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरणकर्ताओं ने अपने घर  वीरसिंह पुर मे ही सुनील चौरसिया को बंधक बनाकर रखे है , और यदि समय रहते पुलिस टीम छापेमारी कर दे तो उनके चंगुल से पीड़ित को मुक्त कराया जा सकता है , और अपहरण करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा सकता है । मुखबिर से सूचना पाकर ऐसो निगोहां मुस्तैदी से पुलिस टीम के साथ मुखबिर से बताई जगह पर जा पहुचे और अभियुक्तों के घर की चारो ओर से गेराबन्दी कर व हल्का बल प्रयोग कर अभियुक्तों को धर दबोचा और पीड़ित को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया और मौके पर से अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना में इस्तेमाल की गयी काले रंग की स्कार्पियो जिसका नंबर यू,पी , 32 एक्स 7676 के साथ थाना निगोहां ले आये , और अपहृत हुए सुजीत चौरसिया निवासी कस्बा निगोहां को मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी मोहन लाल गंज भेज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया , अपहृत सुनील चौरसिया को पुलिस टीम ने अभियुक्त सोनू के घर से सकुशल बरामद किया था ,  वही दूसरी ओर निगोहां पुलिस ने अफरणकर्ताओ से उनका नाम व पता पूछा तो एक नए अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र श्रीधर , दूसरे ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद कोरी , और तीसरे ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र श्री धर निवासीगण ग्राम वीरसिंह पुर थाना निगोहां जनपद लखनऊ बताया , इन तीनो के विरुद्ध थाना निगोहां में अपह्रत सुनील चौरसिया की पत्नी साधना के  द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु० अपराध संख्या 133/ 19 धारा 364 ए से सम्बंधित अभियोग पंजीकृत था , और पुलिस ने जब इन तीनो का आपराधिक इतिहास पता किया तो अन्य थानों में भी   अभियुक्त कुलदीप सिंह  के ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे । वही निगोहां ऐसो ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *