Home > राष्ट्रीय समाचार > नीट परिक्षा मे बेल्थरा रोड अव्वल

नीट परिक्षा मे बेल्थरा रोड अव्वल

बिल्थरारोड नीट 2019 की परीक्षा में परिषदीय स्कूलों से पढ़ाई किये प्रतियोगीयो ने रैंकर बनकर यह साबित कर दिया कि पढ़ाई के लिए कोई उच्च गुणवत्ता परक स्कूल का कोई बहुत मतलब नही बल्कि अपनी कड़ी मेहनत व मार्ग दर्शन के बल पर मोकामा हाशिल कर सकता है।

यह सच साबित कर दिखाया उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थराबाजार निवासी परिषदीय स्कूल में उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी रामपुर नं 1 शिक्षा क्षेत्र सीयर में तैनात शिक्षक रमेश कुमार के परिवार की दो संताने उनकी पुत्री कु.प्रियांशी व भतीजे अवनीश कुमार ने नीट 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक क्रमशः 16625 व 737 और क्रमशः 332 व 528 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट के साथ ही एमबीबीएस में प्रवेश परीक्षा में स्थान सुरक्षित किया।शिक्षक रमेश की माने तो उक्त दोनों बच्चे प्राथमिक शिक्षा गांधी अनुसूचित विद्यालय सहिया व कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा उनकी देख रेख में सम्पन्न हुई।इसके बाद हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा यूपी बोर्ड से क्रमशः 83.8 व 82.4 प्रतिशत अंकों के साथ 2017 दीप देव इंटर कालेज हलधर पुर जनपद मऊ से प्राप्त करने के बाद मेडिकल की तैयारी में लग गये।जो अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में रैंकर बन गए।इनके साथ ही प्रियांशी की छोटी बहन कु.तनुष्का ने भी पहली बार नीट की परीक्षा दिया। जो 194 अंक अर्जित करने के साथ ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 50948 प्राप्त किया है। रैंक कम होने के कारण कु०तनुष्का पुनः आगामी समय की होने वाली परीक्षा की तैयारी में लगी है।

रिपोर्ट संजीव

2019 नीट की प्रतियोगी परीक्षा में प्राइमरी स्कूल से पढ़े प्रतिभागी हुए रैंकर
बलिया बिल्थरारोड नीट 2019 की परीक्षा में परिषदीय स्कूलों से पढ़ाई किये प्रतियोगीयो ने रैंकर बनकर यह साबित कर दिया कि पढ़ाई के लिए कोई उच्च गुणवत्ता परक स्कूल का कोई बहुत मतलब नही बल्कि अपनी कड़ी मेहनत व मार्ग दर्शन के बल पर मोकामा हाशिल कर सकता है।
यह सच साबित कर दिखाया उभाव थाना क्षेत्र के बेल्थराबाजार निवासी परिषदीय स्कूल में उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दी रामपुर नं 1 शिक्षा क्षेत्र सीयर में तैनात शिक्षक रमेश कुमार के परिवार की दो संताने उनकी पुत्री कु.प्रियांशी व भतीजे अवनीश कुमार ने नीट 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक क्रमशः 16625 व 737 और क्रमशः 332 व 528 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट के साथ ही एमबीबीएस में प्रवेश परीक्षा में स्थान सुरक्षित किया।शिक्षक रमेश की माने तो उक्त दोनों बच्चे प्राथमिक शिक्षा गांधी अनुसूचित विद्यालय सहिया व कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा उनकी देख रेख में सम्पन्न हुई।इसके बाद हाई स्कूल व इण्टर की परीक्षा यूपी बोर्ड से क्रमशः 83.8 व 82.4 प्रतिशत अंकों के साथ 2017 दीप देव इंटर कालेज हलधर पुर जनपद मऊ से प्राप्त करने के बाद मेडिकल की तैयारी में लग गये।जो अपने दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में रैंकर बन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *