Home > पूर्वी उ०प्र० > मॉडर्न स्कूल की आकांक्षा औऱ रश्मि ने जीती मण्डलीय बाद-विवाद प्रतियोगिता

मॉडर्न स्कूल की आकांक्षा औऱ रश्मि ने जीती मण्डलीय बाद-विवाद प्रतियोगिता

इकबाल खान
बलरामपुर।संस्कृति अनुभाग उत्तर प्रदेश एवं शिक्षा विभाग द्वारा गांधी जी क़े 150वीं जयंती पर आयोजित मण्डल स्तरीय ” आतंकवाद औऱ नक्सलवाद की समस्या का समाधान अहिंसा से किया जा सकता है “”विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता में बलरामपुर मॉडर्न स्कूल की कु.आकांक्षा मिश्रा कक्षा-12 ने प्रथम व इसी स्कूल की कु. रश्मि शुक्ला कक्षा-12 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस साल संस्कृति अनुभाग व शिक्षा विभाग क़े माध्यम से महात्मा गांधी जी की 150-वीं जयंती क़े अवसर पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालयों में आयोजित कर रहा है । ये कार्यक्रम जिला , मण्डल औऱ प्रदेश स्तर तक आयोजित किए जा रहे है । प्रदेश स्तर तक क़े विजयी प्रतिभागियों को मुख्यमन्त्री उ.प्र.योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा । इसी क्रम में मॉडर्न स्कूल क़े चार प्रतिभागियों ने विद्यालय स्तर पर विजयी होने क़े बाद जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।जिन्हे एक सितंबर को मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करना था ।एक सितंबर को संपन्न हुयी इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जो राजकीय इण्टर कालेज गोण्डा में आयोजित हुई में आकांक्षा मिश्रा औऱ रश्मि ने प्रथम औऱ द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है । मण्डल स्तर पर जिले का नाम करने वाली इन बालिकाओं को जिलाविद्यालय निरीक्षक गोण्डा अनूप कुमार व जि वि नि बलरामपुर महेन्द्र कुमार कन्नौजिया , प्रधानाचार्य कैप्टन जी पी तिवारी , हरिप्रसाद वर्मा ,राम गोपाल मिश्र , गीता त्रिपाठी , मंजू श्रीवास्तव, व मुख्य प्रशिक्षक , गाइड डा. शुचिता चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हूए प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रौशन करने की आशा व्यक्त करते हूए कहा है वास्तव में ये गौरवपूर्ण उपलब्धि है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *