Home > राष्ट्रीय समाचार > मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल जी की उपस्थिति में किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल जी की उपस्थिति में किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ । मा० संसदीय कार्य मंत्री / वित्त मंत्री उ०प्र० सरकार श्री सुरेश खन्ना द्वारा, मा० महापौर लखनऊ नगर निगम श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मा० पार्षद श्री रजनीश गुप्ता एवं श्री सुशील मिश्रा के साथ जोन-01 अन्तर्गत बाबू बनारसी दास वार्ड, यदुनाथ सान्याल वार्ड, लालकुआँ वार्ड, रानी लक्ष्मी बाई वार्ड, जे०सी०बोस वार्ड का गहन स्थलीय निरीक्षण किया गया। बाबू बनारसी दास वार्ड में पुराना किले पास हैदर कैनाल की सफाई एवं बरसात के समय उत्पन्न समस्या पर मा० मंत्री जी द्वारा विभिन्न निर्देश दिये गये। ए०पी०सेन रोड़ लालकुआँ वार्ड में बडे नाले का निरीक्षण किया गया और उसकी सफाई तथा किनारे की दीवार बनाये जाने के निर्देश दिये गये। रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में लाटूश रोड पर नाली मे सिल्ट पायी गयी। जिस पर रोष व्यक्त करते हुए मा० मंत्री जी द्वारा तत्काल सफाई कराने जाने के साथ ही सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सफाई नायक श्री राजू एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री संजीव कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जे०सी०बोस वार्ड स्थित घसियारी मण्डी में पास निर्माणधीन नाले की सफाई आदि का निरीक्षण किया गया जहां नाले आदि में गंदगी आदि पाये जाने पर सम्बन्धित बीट इंचार्ज/सुपरवाईजर श्री राहुल व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री मुकेश कुमार के विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। वार्ड मे स्थित बन्द ट्यूबवेल को सकिय करने तथा सर्विस लेन में बह रहे सीवर की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये। यदुनाथ-सान्याल वार्ड में कहीं-कहीं नाली में सिल्ट व गन्दगी पायी गयी। जिस पर मा० मत्री जी द्वारा सम्बन्धित बीट इंचार्ज श्री सूरज एवं श्री नीरज के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं नाली की प्रतिदिन सफाई कराये जाने के निर्देश दिये गये। मा० मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में की गई कार्यवाही की समीक्षा आगामी 24 जून 2024 को किये जाने के भी निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सफाई एवम खाद्य निरीक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। मा० मंत्री जी के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, डा० अरविन्द कुमार राव व श्री अरून कुमार गुप्ता, मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (वि०/यॉ०) श्री मनोज प्रभात, महाप्रबन्धक जलकल श्री मनोज आर्या, जोनल अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, नगर अभियंता श्री सतीश रावत, सहायक अभियंता श्री किशोर लाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *