Home > राष्ट्रीय समाचार > जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की बैठक सांसद  रीति पाठक के अध्यक्षता मे संम्पन्न

जिला स्तरीय संकट प्रबंध समिति की बैठक सांसद  रीति पाठक के अध्यक्षता मे संम्पन्न

बैठक मे सभी प्रकार की दुकानो के संचालन किये जाने का लिया गया निर्णय मंगलवार तथा शुक्रवार को पूर्व की भाति संम्पूर्ण जिले मे रहेगी बंदी

सिंगरौली।  सिंगरौली जिला स्तरीय आपदा प्रबंध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक के अध्यक्षत में आयोजित हुई। जिसमें लाकडान के दौरान रियायत दिये जाने के संबंध विस्तृत चर्चा उपरान्त निर्णय लिये गया कि 8 जून से सभी प्रकार की दुकाने निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से शांय 7 बजे तक खुलेगी। तथा मंगलवार एवं शुक्रवार को पूरे जिले में पूर्व की भाति बंदी रहेगी। बैठक मे निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य मंगलवार एवं शुक्रवार को भी जारी रहेगे। बैठक के दौरान विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैसए देवसर विधानसभा विधायक श्री सुभाष वर्माए भाजपा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र गोयलए कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी, पुलिस अधीक्षक टी.के विद्यार्थी,मण्डल अधिकारी विजय सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज,जिला परिवहन अधिकारी एस.पी मिश्रा, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी वैश्य, आदि उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये जिले मे नोवेल कोरोना कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशो के तहत की जा रही कार्यवाही के संबंध अवगत कराते हुये बताया गया कि कल रात्रि मे रीवा लैब से जॉच उपरान्त 32 रिपोर्ट मिली है जिसमे 31 रिपोर्ट निगेटिव एवं 1 रिपोर्ट पाजिटीव प्राप्त हुई है। उन्होने बताया कि संक्रमति 20 वर्षीय युवक पड़री ग्राम का निवासी है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि पूर्व मे चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम रमडिहा और ठठरा मे पाजीटीव पाये गये 11 व्यक्तियो मे से 6 व्यक्ति कोरोना से मुक्त होकर विगत दिवस 5 जून को अपने घर जा चुके। उन्होने बताया कि बाहर से आकर जिले मे प्रवेश करने वाले व्यक्तियो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होने बताया कि प्रवासी श्रमिको को रोजगार दिलाने के लिए जिले मे आये प्रवासी श्रमिको का सर्वे कराया जा रहा है। जिन्हे सर्वे उपरान्त रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि श्रमिको को पंचायतो मे मनरेगा के तहत कार्यो को प्रारंभ कराकर रोजगार उपलंब्ध कराया जा रहा है। साथ ही लाकडाउन के दौरान जो निर्माण कार्य बंद हो गये थे उन्हे प्रारंभ कर इन कार्यो मे भी श्रमिको नियोजित किया जा रहा है।कलेक्टर ने कहा कि जिले मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है जिले मे स्थित नियंत्रण मे है। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री टी.के विद्यार्थी ने बताया कि जिले मे लाकडाउन के नियमो का शत प्रतिशत पालन कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले व्यक्तियो पर सतत निगरानी रखी जा रही है उन्होने बताया कि लाकडाउन का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी आदेश तक पूर्व की भाति ही मंगलवार एवं शुक्रवार को पूरे जिले मे संम्पूर्ण लाकडाउन रखने के आवश्यकता पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान जिले में संचालित गतिविधियो की जानकारी लेने के पश्चात सांसद श्रीमती रीति पाठक एव विधायक राम लल्लू वैश्य तथा सुभाष बर्मा के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा बाजारो के संचालन के संबंध में यह सुझाव दिया गया कि दुकानो का संचालन प्रातः 7 बजे से शांय 7 बजे तक किया जाये। तथा जिले मे दुकानो की भाति ही होटल, रेस्टोरेट सहित सैलून की दुकानो को भी संचालन की अनुमति दी जाये।। जिस पर निर्णय लिया गया कि सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये होटल रेस्टोरेट भी खोले जाये। बैठक मे निर्णय लिया गया कि सीटी बसो के संचालन के लिए पहल की जाये। तथा पूर्व आदेश के तहत बसो का संचालन 50 प्रतिशत सवारियो के साथ किया जाये बैठक मे निर्णय लिया गया कि आटो मे ड्रईवर के साथ सिर्फ दो सवारियो को ही बैठन की अनुमति के साथ इनका भी संचालन सुरू कराया जाये। बैठक के दौरान सांसद श्रीमती पाठक ने प्रवासी श्रमिको सहित अन्य श्रमिको को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के साथ साथ ही प्रवासी श्रमिको को चिन्हित कर उन्हे स्कील डेवलपमेंट के तहत प्रशिक्षण दिया जाकर जिले मे स्थापित विभिन्न कंम्पनियो मे रोजागर दिलाये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि नगारिको घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलने के लिए उन्हे प्रेरित किया जाय। बैठक मे सिंगरौली विधानसभा के विधायक, रामलल्लू वैश्य के द्वारा पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये जाने पर जोर दिया गया। साथ यह भी सुझाव दिया गया कि एनसीएल तथा एनटीपीस सहित अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के माध्यम से अधिक से अधिक फलदार वृक्षो का पौधारोपण कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *