Home > राष्ट्रीय समाचार > ग्रामीण जनता ने लगाया शासन प्रशासन पर आरोप,रोड न बनने से ग्रामीण परेशान

ग्रामीण जनता ने लगाया शासन प्रशासन पर आरोप,रोड न बनने से ग्रामीण परेशान

अवध की आवाज संवाददाता सुधीर अवस्थी टोडरपुर,,
टोडरपुर(हरदोई) | शाहाबाद से पिहानी तक रोड बिल्कुल जर्जर पड़ी हुई है। बताते चले कि आयारि गांव के पास रोड बिल्कुल जर्जर नजर आ रही है। वहां की ग्रामीण जनता का कहना है की कोई भी सासनी प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसी समस्या को देखते हुए ग्रामीण जनता को कई तरह से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गड्ढा मुक्त रोड बनाने का दावा कर रही है। लेकिन यंहा तो सड़को में गड्ढे ही गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है यहां टूटी सड़को के कारण आये दिन हादसे होते रहते है। ग्रामीणों को कहना है यहां पर विधायक और नेता वोट मांगने जाते हैं उसके बाद झांक कर देखते नहीं नतीजा यह है कि रोड इतनी ज्यादा टूटी पड़ी हुई है कि लोग निकलने को भी दुश्वार हैं आए दिन सड़क हादसा होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *