Home > राष्ट्रीय समाचार > ग्राम सभा की निगरानी बैठक ग्राम प्रधान अरुणेश कुमार यादव उर्फ हरिचंद की अध्यक्षता में संपन्न

ग्राम सभा की निगरानी बैठक ग्राम प्रधान अरुणेश कुमार यादव उर्फ हरिचंद की अध्यक्षता में संपन्न

कहोबा चौराहा गोंडा । रविवार 24 मई को शासन की मंशा अनुसार ग्राम पंचायत गढ़ी की ग्राम स्तरीय निगरानी समिति की बैठक अहिरन पुरवा में प्रधान अरुणेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समय 10:00 बजे आहूत की गई। प्रधान श्री अरुणेश कुमार यादव जी ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि गांव में बाहर से बहुत सारे लोग आ रहे हैं। ऐसे समय में हम इस निगरानी समिति के माध्यम से उन सभी व्यक्तियों प्रवासी श्रमिकों की सूची बनाकर उन्हें नियमित रूप से अपडेट किए जाने की आवश्यकता है। इस क्रम में आशा व आंगनवाड़ी वर्कर अपने कार्य क्षेत्र की सूची बनाएंगे तथा उन व्यक्तियों का जिनका 21 दिन का होम कोरंटाइन किया जाएगा। प्रतिदिन ऐसे घरों का दौरा आसा व आगनबाणी वर्कर समिति कि अन्य सदस्यों के साथ प्रवासी व्यक्तियों के घरों पर जाकर प्रवासी व व्यक्ति तथा उनके परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक वर्ष व बीमार सदस्य की जानकारी लेंगे तथा जो सदस्य प्रवासी से उनको कोरंटाइन का उल्लंघन करेंगे। पहले उन्हें समिति के सदस्यों द्वारा घर में रहने के लिए समझाएं जाएगा ।उसके बाद उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी ।क्योंकि यह सब के स्वास्थ्य से संबंधित है अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल नहीं की जाएगी तथा कोई वक्त अगर कोरोना वाले लक्षण जैसे तेज बुखार खांसी जुखाम सिरदर्द सांस लेने में तकलीफ से ग्रसित प्रवासी निवासी की जानकारी होने पर आशा व आंगनबाड़ी वर्कर उसकी जानकारी तत्काल समिति के अन्य सदस्यों तथा कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। जिससे ऐसे बीमार व्यक्तियों आइसोलेट आगे की स्वास्थ्य संबंधी कार्यवाही की जा सके जिससे गांव में करोना संक्रमण को फैलने से तत्काल रोका जा सके लेखपाल  कन्हैयालाल गढ़ी ने सबको अवगत कराया की ग्राम पंचायत में होम कोरंटाइन की समस्या है तो मुझे जानकारी दें जिससे उन्हें मनकापुर में कोरंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *