Home > राष्ट्रीय समाचार > दीपन यादव की हत्या को लेकर सपाइयों का सपा कार्यालय पर बैठक

दीपन यादव की हत्या को लेकर सपाइयों का सपा कार्यालय पर बैठक

मऊ(दोहरीघाट)-जनपद में पिछले दिनों हुए दीपन यादव की दिनदहाड़े हत्या से योगी सरकार की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते अपराधियों का जहां हौसला बुलंद हैं तो वहीं सपा के मधुबन विधानसभा अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया। मधुबन विधान सभा क्षेत्र के रसूलपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय पर मधुबन विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत इन्द्रकैलाश यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश में कायम जंगलराज, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी हो रही घटनाओं की निंदा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष इन्द्रकैलाश यादव ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि वर्तमान में यह सरकार कानून व्यवस्था पर एक दम फेल साबित हो रही है इस सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते दिनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गजियापुर में दीपन यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या एवं सपा के सेक्टर प्रभारी हरिन्द्र यादव साधु पर हुए जानलेवा हमला इस प्रदेश की निरंकुश शासन का प्रमाण है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर उचित कारवाई करे। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। इस तरह से प्रदेश में रोज दर्जनों लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कैम्प कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में कोवापरेटिव सचिव बिहारी यादव, सुरेन्द्र यादव, दयानन्द प्रजापति, रामजी सिंह, सुधाकर यादव, सुरेश गुप्ता, मनोज चौहान, डाo सागर, ग्राम प्रधान धरमू यादव, वीरेंद्र, रामसमुझ यादव, अमरजीत यादव, प्रहलाद, इरफान खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *