Home > राष्ट्रीय समाचार > बिजली की बढ़ी दरों की वापसी को लेकर निकला गया जलूस

बिजली की बढ़ी दरों की वापसी को लेकर निकला गया जलूस

सीतापुर | आम आदमी पार्टी सीतापुर द्वारा बिजली की  बढ़ी दरों को वापस लिये जाने केा लेकर लाल बाग शहीद पार्क से एक मशाल जुलूस निकाला गया जिसकी अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी शादाब अनवर ने की मशाल जुलूस के दौरान शादाब अनवर ने कहा कि नोटबन्दी के दौरान गरीब व असहाय मजदूरों को इसका शिकार होना पड़ा एक एक वक्त की रोटी के लिए जनता काफी परेशान हुयी अभी वो नोट बन्दी के दर्द को कम नही कर पायी थी कि एकाएक मंहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुच गयी अब तो जनता की हालत ये है कि बिजली की बढ़ी दरों को सुनकर जनता की नींद हराम हो चुकी है कि वो कैसे घर का खर्च चलाए और कैसे इस महंगाई में बढ़ी बिजली दरों को दे पायें। इस अवसर पर जिला सचिव नारायण शुक्ला ने कहा कि मन की बात कौन-कौन सी रह गई है कि जो गरीब व असहाय जनता को देनी बाकी है। कभी मन की बात पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा देती है कभी मन करता है तो सिलेन्डर गैस हवा में बात करता है। तो कभी गाॅव तक सस्ती कनेक्शन बिजली पावर डेढ़ सौ गुना बढ़ जाता है और जनता का दिल जलने लगता है कि आगे अब कौन सी मन की बात निकलेगी। भाई वाह मन ही तो है जिधर चाहो उधर घुमा दो, पिसना तो जनता को ही है।

इसी क्रम में संगठन संयोजक जलाल मिर्जा ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली की दरों को शीघ्र ही वापस लिया जाये, जिससे परेशान जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर सहसंयोजक अनिल चैरसिया ने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कहा कि दर्द ऐसा न दो जो सहा न जा सके। जिस जनता ने आपको ताज पहनाया वही जनता बिजली की बढ़ी दरों से कराह उठी है। शीघ्र ही बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिया जाये। इस अवसर पर सुदेश मिश्रा, संजय मिश्रा, अजय पाल, जय भगवान, प्रमोद, मयंक सिंह, मो0 इस्लाम, अतुल त्रिवेदी, मो0 महताब, आसिफ अली, जय भगवान, अमन, हसमत, दीपू कुमार, अनिल कुमार, नीरज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *