Home > राष्ट्रीय समाचार > 4 साल में देश के विश्वास के प्रतीक बनें पीएम मोदी: योगी

4 साल में देश के विश्वास के प्रतीक बनें पीएम मोदी: योगी

लखनऊ। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई दी. चार साल पूरे होने पर देश के नागरिकों की अलग अलग राय सामने आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को आये आज पूरे चार साल हो गए हैं, पीएम मोदी ने आज से चार साल पहले 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर कार्यभार संभाला था, इस प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया, सबसे पहले उन्होंने पीएम मोदी को बधाई दी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए भारत की छवि के विषय में भी बात की, उन्होंने कहा कि पहले देश में अविश्वास का माहौल था. उग्रवाद, आतंकवाद और नकसलवाद अपने चरम पर था, बीजेपी सरकार आने के बाद से भारत देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली और भारत देश दुनिया की महाशक्ति बन कर उभरा, मोदी सरकार के चार साल हुए पूरे, ट्वीट कर दिखाया सरकार का रिपोर्ट कार्ड,जनधन, आयुष्मान भारत जैसी योजनाये प्रभावी,मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र को बधाई,4 साल पहले देश की सीमायें असुरक्षित थी,कालेधन के खिलाफ एसआईटी का गठन ऐतिहासिक. पहले उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था, दुनिया में आर्थिक महाशक्ति बना भारत, हर क्षेत्र में केंद्र सरकार ने काम किया, गन्ना बकायों का भुगतान कराया गया, पहली बार सरकार ने समर्थन मूल्य घोषित किया, जाती धर्म से उठकर योजनायें लागू करायी गयी, 40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, गेहूं उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है, पहले देश में अविश्वास का माहौल था, सामाजिक न्याय के नाम पर विघटन हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *