Home > राष्ट्रीय समाचार > द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ,लोकसभा 2019 में लगे मतदान/मतगणना कार्मिको का

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ,लोकसभा 2019 में लगे मतदान/मतगणना कार्मिको का

रिपोर्टर सवांददाता

बलरामपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में लगे मतदान/मतगणना कार्मिको को एमपीपी इण्टर कालेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 28 अप्रैल से 02 मई तक दिया जाना है, प्रशिक्षण के प्रथम दिन दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट, मतदान संबन्धी जानकारियां मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को मतदान संबन्धी बारीकियां बताई गई । प्रोजेक्टर के माध्यम से भी कार्मिको को ईवीएम एवं वीवीपैट व मतदान संबन्धी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम पाली में 11 पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान कार्मिक 02, द्वितीय 08 एवं तृतीय 06 कुल मिलाकर 27 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। दूसरी पाली में …….30…………. मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर …..57……….. कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके विरुद्ध प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने विभागीय कार्यवाही व एफआईआर कराने का निर्देश दिया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन से संबन्धित समस्त स्टेशनरी, निर्वाचन पुस्तिाकाएं नियमावली व अन्य मतदान संबन्धी सामग्री संबन्धित प्रभारी नोडल अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारियों को प्राप्त करा दिया गया। निर्वाचन द्वारा तहसील के अधिकारी/कर्मचारी ने वोटर लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण कर सीडीओ/नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक अमनदीप डुली ने उपस्थित कार्मिकों से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और मतदान कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण लेने की हिदायत दी। जिससे अधिक जानकारी होने से मतदान कराने में कोई भी दिक्कतें न उत्पन्न हो। लोकसभा चुनाव मतदान कार्मिकों द्वारा सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न कराने में सक्षम हो।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ अमनदीप डुली, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, सहायक प्रभारी कार्मिक पीडी0 अनिल कुमार, डीएसटीओ ओंकार सिंह, परियोजना अर्थ शास्त्री वी0के0 श्रीवास्तव, डीपीआरओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

            -------------------------------------

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *