Home > राष्ट्रीय समाचार > तुलसीपुर में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस,मौके पर हुआ 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण दिनांकः- 20 फरवरी, 2019

तुलसीपुर में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस,मौके पर हुआ 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण दिनांकः- 20 फरवरी, 2019

बलरामपुर। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी विशाल कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपन्न की गई। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम तुलसीपुर विशाल कुमार यादव ने आने वाले फरियादियों की शिकायते सुनी व उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया, जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मौके पर 03 का निस्तारण किया गया व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबन्धित अधिकारी को जल्द से जल्द किये जाने का निर्देश दिया। एसडीएम तुलसीपुर ने राजस्व विभाग से संबन्धित भूमि, खड़जे, चकरोट, आदि के मामले ज्यादा संख्या में आने संबन्धित कानूनगो व लेखपालों को मौके पर जाकर विवाद आदि का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारियों को आइजीआरएस पर लंबित पड़े शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश दिया, कहा कि कोई भी शिकायत का निस्तारण डिफाल्टर श्रेणी में जाने से करें। उप जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के 25 लम्बित प्रार्थना पत्रों, ब्लाकों के 06 प्रार्थना पत्रों, पुलिस विभाग के एक, व पीडब्ल्यूडी के दो लम्बित पड़े प्रार्थन पत्रों को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम तुलसीपुर विशाल कुमार यादव, सीओ कर्मवीर सिंह, अपर डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, ईओ तुलसीपुर, जिला मत्स्य अधिकारी, तुलसीपुर तहसील के समस्त थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायते सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला में कुल 70 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 06 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला जेपी सिंह, सीओ मनोज कुमार यादव, तहसीलदार व अन्य तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बलरामपुर संपूर्ण समाधान दिवस बलरामपुर तहसील सभागार में एसडीएम सदर कुमार हर्ष, की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 30 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 02 का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों को संबन्धित विभाग के पोर्टल पर भेज दिया गया है जो संबन्धित अधिकारी द्वारा निस्तारण किया जायेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार रोहित कुमार मौय, सीओ ओपी सिंह, व तहसील बलरामपुर के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
—————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *