Home > राष्ट्रीय समाचार > कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम मोदी जी ने किया:- सीएम योगी

कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम मोदी जी ने किया:- सीएम योगी

सवांददाता-अवनीश तिवारी

सीतापुर सिधौली- उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने  सीतापुर के सिधौली में जनसभा को संबोधित किया। वह यहां के गांधी कॉलेज मैदान पर तकरीबन शाम 4:00 बजे पहुंचे और मोहनलालगंज के बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के लिए लोगों से अपील की। सीएम योगी ने कहा कि जो कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम मोदी जी ने किया। लिहाजा फिर एक बार मोदी सरकार बननी चाहिए और मोदी है तो मुमकिन है यह कहना गलत नहीं है। उन्होंने आतंकवाद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ओसामा की तरह अजहर मसूद की भी मौत होगी, वह दिन दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि जब मोदी सरकार कोई कार्रवाई करती है तो कांग्रेस बसपा सपा इस कार्रवाई पर शोक मनाते हैं। यही नहीं मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों रसोई गैस कनेक्शन दिए गए, 12 करोड़ से अधिक किसानों को सम्मान दिया गया और किसान सम्मान योजना से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्टैंडअप योजना से लाखों लोगों को जोड़ा गया, गरीबों के खातों को खोल कर उनको भ्रष्टाचार से मुक्त किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे वह दिल्ली से ₹1 भेजते हैं और लोगों को 10 पैसा मिलता है बीच का रुपया कांग्रेस के दलाल खा जाते हैं। कांग्रेस की सरकार में 25 लाख प्रधानमंत्री आवास दिए गए बल्कि मोदी सरकार में एक करोड़ से भी अधिक प्रधानमंत्री आवास सिर्फ 5 साल में दिए जा चुके हैं और सीतापुर सबसे ज्यादा पीएम आवास दिए जाने वाला जनपद है। उन्होंने कहा कि यहां पांच लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य योजना दी गई है। उन्होंने सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकारों में बिजली नहीं दी जाती थी क्योंकि उनको डकैती डालनी होती थी। वहीं सीएम योगी की दहाड़ लगातार जारी रही। 
उन्होंने अपनी सरकार बनते ही जो कुछ बड़े काम किए उनको गिनाते हुए कहा कि उन्होंने सबसे पहले सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया, अवैध बूचड़खाने बंद किए, एंटी भू माफिया टास्क फोर्स बनाकर कब्जे को मुक्त कराया। प्रदेश में त्यौहार सौहार्द पूर्ण बनाया जाए इसकी प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर की। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में अपराध करेगा उसका राम राम सत्य होगा। लोगों से पूछते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप बताइए गुंडागर्दी समाप्त हो गई है कि नहीं, भूमाफिया छुप गए हैं कि नहीं। उन्होंने सपा बसपा की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकारों ने सरकार बनते ही आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया था। फिर वह चाहे बनारस कांड के आरोपी हो या फिर अयोध्या के। मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग अंबेडकर पर अपशब्द कहते थे आज मायावती उनके साथ ही मंच साझा कर रही है। बुआ और बबुआ ऐसी टिप्पणी करते हुए मायावती अखिलेश पर हमला करते हुए कहा कि वह दोनों 23 मई के बाद साथ नहीं रहेंगे। आपका कमल चुनाव चिन्ह पड़ने वाला एक एक वोट मोदी जी को ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *