Home > मध्य प्रदेश > स्वतंत्रता दिवस पर जनपद सदस्य माड़ा रणधीर सिंह की अभिनव पहल

स्वतंत्रता दिवस पर जनपद सदस्य माड़ा रणधीर सिंह की अभिनव पहल

मेधावी छात्रों को मोबाइल ,नकदी,सहित हनुमान चालीसा पुस्तक किया वितरित
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। आजादी के पावन पर्व 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद सदस्य माड़ा रणधीर सिंह की अभिनव पहल काफी सुर्खियां बटोर रही है और यह हो भी क्यों न हो क्योंकि उन्होंने कुछ खास जो किया है। बता दें कि माड़ा में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जहाँ स्कूली कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर। रणधीर सिंह के द्वारा बच्चों को आकर्षक उपहार दिया गया उन्होंने कहा कि हमें गर्व है की हमारे जनपद क्षेत्र के छात्र छात्राओं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 10वीं 12वीं में जो बच्चे अच्छा अंक लाकर माडा़ क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया जिसको लेकर हमारे द्वारा 15 अगस्त 2022 को यह घोषणा की गई थी कि जो बच्चे अच्छे अंक लायेंगे जो टॉप होंगे उन्हें मोबाइल फोन व जो सेकंड रहेंगे उन्हें 5100रु व जो थर्ड होंगे उन्हें 2100 रु देकर पुरस्कृत करेंगे तो अपने वायदे मुताबिक बीते दिन स्वतंत्रता दिवस पर 21 बच्चों को मोबाइल फोन ,51-51सो रुपए व 21-21 सौ रुपए साथ ही साल ,श्रीफल, हनुमान चलीसा पुस्तक देकर 21छात्र छात्राओं को सम्मानित किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाये दिया। बच्चे भी यह सम्मान प्राप्त कर खुशी से झूम उठे और अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित होकर आगे अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित होते जनपद सदस्य रणधीर सिंह ने कहा की अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा में जो बच्चे बढ़िया परिणाम लेंगे ऐसे प्रथम स्तर पर मेधावी छात्र को स्कूटी प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *