Home > मध्य प्रदेश > मध्य प्रदेश मैं शिवसेना 18 को मनाएगी हिंदू नव वर्ष

मध्य प्रदेश मैं शिवसेना 18 को मनाएगी हिंदू नव वर्ष

अमित पाण्डेय 
 सिंगरौली । चैत्र मास में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नवरात्र से हिंदू नव वर्ष मनाया जाता है नवरात्र के साथ ही रविवार से हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी इसके लिए शनिवार से ही बाजार से लेकर मंदिर तक सज गए हैं वही लोग भी पूजा अर्चना को लेकर सामान जुटाने में लगे हैं इसी कड़ी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना के द्वारा हिंदू नव वर्ष मनाने की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है और इसको अमलीजामा कल यानी 18 3 2018 दिन समय 2:00 बजे रविवार को मनाया जाएगा बता दें कि शिवसेना के द्वारा माजन मोड़ चौराहा से लेकर टाइगर होटल तक एक बृहद रैली का आयोजन किया जाएगा जो यहां से वापस रामलीला मैदान में जाकर समाप्त होगा सारे शिवसैनिकों में जोश और रोश है हिंदू नव वर्ष को मनाने को लेकर। शिवसेना के उप राज्य प्रमुख की अगुवाई में यह कार्यक्रम किया जा रहा है शिवसेना के जिला प्रमुख रामदयाल पान्डेय ने बताया कि इस अवसर पर हम हिंदू की सनातन सभ्यता को बचाने पर जोर देंगे और लोगों को इसकी महत्व भी अपने रैली के माध्यम से देंगे क्योंकि आज के लोग  सभ्यता के अनुसार 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं जबकि वे रहते भारत में है तो उनको भारतीय रीति रिवाज के हिसाब से चैत्र मास के नव वर्ष को जो नवरात्रि से स्टार्ट हो जाता है उस तिथि को मनाना चाहिए आज समाज या यूं कह लें की भारतीय सभ्यता पिछड़ती जा रही है क्योंकि लोग  को हिंदू नव वर्ष मनाना चाहिए  अब समय की दरकार है कि लोग भारतीय रीति रिवाज संस्कार को पहचाने  हिंदू नववर्ष को मनाने को लेकर सभी शिवसैनिक काफी खुश है और उम्मीदों से हिंदू नव वर्ष मना रहे  हैं सभी पदाधिकारी जी जान से जुटे हैं इस तैयारी को लेकर इस अवसर पर *शिवसेना उप राज्य प्रमुख एवं रीवा संभाग सुरेंद्रनाथ दुबे शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांन्डेय शिवसेना उप प्रमुख श्री उमाशंकर तिवारी शिव सेना उप  प्रमुख वीके  श्रीवास्तव शिवसेना  उप प्रमुख विश्व भरण द्विवेदी शिवसेना उप प्रमुख राधेश्याम कुशवाहा शिवसेना युवा सेना जिला अध्यक्ष सुरेश बराठै विधानसभा प्रभारी बी एन त्रिपाठी ऑटो सेना जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा कांट्रेक्टर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन जिला महासचिव प्रेम सागर मिश्रा  अमित पांडे अनिल सोनी राजेन्द्र दुबे शशांक त्रिपाठी   सहित तमाम शिवसैनिकों में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *