Home > मध्य प्रदेश > एससी एसटी संशोधन की मांग पर भारत बंद के साथ सिंगरौली भी रहा पूर्ण रूप से बंद

एससी एसटी संशोधन की मांग पर भारत बंद के साथ सिंगरौली भी रहा पूर्ण रूप से बंद

बैढ़न के साथ सरई देवसर मोरवा में भी रहा बंद का असर
अमित पांडेय
सिंगरौली | सिंगरौली जिले के सवर्ण संगठनों ने एससी एसटी आरक्षण के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया है उसी परिप्रेक्ष में बीते दिवस 6 सितंबर को 6:00 बजे दिन गुरुवार समस्त सपाक्स परिवार अल्पसंख्यक वर्ग ब्राम्हण समाज राजपूत समाज के लोग काली मंदिर के पास स्थित प्रांगण में पहुंचकर एकत्रित होते हुए दुकानों को बंद कराने शहर की गलियों में कूच कर गए और शांति पूर्वक जिन व्यवसाइयों की दुकानें खुली थी | उनसे अपने प्रतिष्ठान बंद कराने की अपील की एससी एसटी एक्ट के विरोध में समस्त परिवार सवर्ण वर्ग के लोगों ने काली मंदिर से लेकर अंबेडकर चौक गनियारी मार्ग तुलसी मार्ग बिलो जी माजन मोड़ से होते हुए विंध्यनगर नवजीवन बिहार से होते हुए हनुमान मंदिर स्थित जय स्तंभ चौक पर एकत्र हुए लोगों ने एससी एसटी एक्ट का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का अपमान नहीं सहेगा | हिंदुस्तान आरक्षण हटाओ देश बचाओ आदि जैसे नारे लगाते रहे लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रकट किया | इससे पहले बैढ़न कलेक्ट्रेट भवन में बीती शाम कलेक्टर अनुराग चौधरी व कप्तान रियाज इकबाल ने शांति समिति की एक बैठक आहूत की थी जिसमें सभी से अपील की गई थी कि आप लोग शांति पूर्वक अपना विरोध प्रकट कर सकते हैं | लेकिन धारा 144 भी लगी है कलेक्टर व पुलिस कप्तान ने एक एडवाइजरी भी जारी कर सभी टीआईयो को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे एसडीएम को फोटोग्राफी कराने को भी कहा था पिछले 2 अप्रैल को एससी एसटी एक्ट के संशोधन के खिलाफ सिंगरौली के मैदान में भी सवर्णों में काफी आक्रोश था उसी के बाद से प्रतिक्रिया में स्वर्ण संगठन भी एकजुट हो गई |
बंद पूरी तरह सफल दिखा क्योंकि बैढ़न बाज़ार की पूरी प्रतिष्ठान बंद थे
बंद रहा पूरा सफल थोड़ी झड़प देवसर
सिंगरौली के बैढन की सभी व्यावसायिक दुकानें पूरी तरह बंद रहे व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद किए रहे यहां तक शराब की दुकानें भी बंद रही | तुलसी मार्ग विंध्यनगर नवानगर नवजीवन बिहार देवसर सरई चितरंगी में भी बंद का पूरी तरह असर दिखा हालांकि देवसर में जरूर कुछ लोगों ने थोड़ी छिटपुट हिंसा की प्रशासन व राजनीतिज्ञों के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा | एससी एसटी एक्ट विरोध आंदोलन के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा है कि एससी एसटी एक्ट लाकर देश की 78 फीसदी आबादी के साथ अन्याय धोखा किया गया है | हम एससी एसटी एक्ट का विरोध करते हैं और संशोधन की मांग करते हैं इस बंद को मोर्चा के 20 से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है जानकारों का मानना है कि यह विरोध प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में मुसीबत बन सकती है | डी डी मिश्रा ने व विकास देव पांडे ने कहा है कि भारत लोकतांत्रिक देश है जहां प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है लेकिन सरकार ने एससी एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 16 पर कुठाराघात किया है | वही अजय द्विवेदी व ओम प्रकाश ने कहा है कि सरकार को आरक्षण देना चाहिए लेकिन आर्थिक आधार पर देना चाहिए सांसदों विधायकों को जब वेतन बढ़ाने की बात होती है | तो इनकी मांग 1 मिनट में अध्यादेश लाकर पूरी कर देते हैं लेकिन जब बात आर्थिक आरक्षण की होती है तो फिर ऐसा अध्यादेश क्यों नहीं लाते | इस दौरान जय स्तंभ पर एक छोटी सभा की गई जहां कई बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार रखें व प्रदेश व केंद्रसरकार में बैठे सभी सवर्ण नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई | उसके बाद 12:00 बजे एसडीएम को डॉक्टर डीडी मिश्रा बबलू सिंह विकास देव पांडे गोविंद पांडे अजय द्विवेदी ओमप्रकाश तिवारी सुरेश फौजी शशि देव पांडे की अगुवाई मैं ज्ञापन सौंपा गया | जहाँ डॉ डीडी मिस्रा ने मांगपत्र को पढ़कर सुनाया जहां शहर कोतवाल मनीष त्रिपाठी सीएसपी अनिल सोनकर तहसीलदार विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे |
पुलिस रही मुस्तैद
सवर्णों के एससी एसटी एक्ट काला कानून का विरोध करने के दौरान पुलिस प्रशासन सीएसपी अनिल सोनकर कोतवाल मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में काफी मुस्तैद रहा इस दौरान प्रशासन का सहयोग विरोध करने वाले लोगों के लिए काफी सहायता पूर्ण रहा क्योंकि कोतवाल ने अपने दल बल के साथ रैली के दौरान ट्रैफिक जाम न हो पर काफी मेहनत करते देखे गए।लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी।
इस पूरे एससी एसटी एक्ट काला कानून के विरोध में यह रहे शामिल *बबलू सिंह डॉ डी डी मिश्रा अजय द्विवेदी विकास देव पांडे राजाराम केशरी शशि देव पांडे सुरेश फौजी गोविंद पांडे ओमप्रकाश तिवारी मिथिलेश मिश्रा भास्कर मिश्रा कुंदन पांडे रमेश दुबे अवनीश दुबे अमित राज राधेश्याम कुशवाहा सुरेश बराटे मिथिलेश मिश्रा योगेश सिंह सचिन दवे अजय सिंह बघेल लक्ष्मीचंद दुबे मिथलेश तिवारी विवेक त्रिपाठी अमित पांडेय, धर्मेंद्र सिंह आदि |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *