Home > मध्य प्रदेश > राज्य शिक्षा संघ विकासखंड देवसर में विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राज्य शिक्षा संघ विकासखंड देवसर में विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश। देवसर,सिंगरौली, राज्य शिक्षा संघ विकासखंड इकाई देवसर के मार्ग दर्शन में शिक्षकों के हित में विभिन्न मागों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। जिसमें मांग की गय है कि प्रदेश के एन पी एस योजना अंतर्गत सम्मिलित समस्त लोक सेवकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए।राज्य शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों की स्थगित क्रमोन्नति पर रोक हटाते हुए अविलंब क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाएं। माननीय न्यायालय के निर्णय से प्रभावित रुकी हुई पदोन्नति के लाभ दिए जाने पर विधि सम्मत विचार कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
इसके साथ ही उन्होने मांग किया कि राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में सम्मिलित समस्त शिक्षकों (शिक्षाकर्मी संविदा शिक्षक अध्यापक एवं गुरु जी) की वरिष्ठता संबंधी असमंजस को दूर करते हुए सभी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए। क्रमोन्नति प्राप्त शिक्षकों को अगले पद का पदनाम दिया जाए। नवीन शिक्षक संवर्ग में कृषि होम साइंस तथा अन्य शेष विषय अध्यापक वर्ग 2 के शिक्षकों सहित तीन वर्गों के अध्यापकों के लंबित नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्ति आदेश जारी किए जाएं। छठवें वेतनमान एवं सातवें वेतनमान की विसंगतियों में सुधार किया जाए।
अनुकंपा नियुक्ति नियमों का उचित शिथिलीकरण एवं संशोधन करते हुए अभी तक जिन लोक सेवकों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त नहीं हुई है एक माह के अंदर विभागीय शिविर आयोजित कर लंबित प्रकरणों में पात्र लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।केंद्र के सामान निर्धारित माह से महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाए। स्वयं के व्यय से डीएड बीएड करने वाले शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। वेतन निर्धारण प्रक्रिया में ग्रीन कार्ड धारक शिक्षकों की समायोजित वेतन वृद्धि की पृथक से गणना करते हुए लाभ दिया जाए। निर्वाचन कार्य में संलग्न बीएलओ के पद पर नियुक्त शिक्षकों को बीएलओ के दायित्व से मुक्त करते हुए अन्य विभाग के लोक सेवकों को बी एल ओ बनाया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित ना हो। नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वेतन भुगतान के साथ परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष के स्थान पर 2 वर्ष की जाए। इस दौरान राज्य शिक्षक संघ विकासखंड इकाई देवसर के संरक्षक उजागिर लाल चतुर्वेदी कार्यकारिणी अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला अरुण कुमार चतुर्वेदी राजेश कुमार पांडे कृष्ण कांत पाठक सुरेश कुमार मिश्रा महेंद्र कुमार द्विवेदी श्यामा चरण शुक्ला मनफेर प्रसाद शुक्ला राकेश धर द्विवेदी अरविंद कुमार द्विवेदी सरोज कुमार मिश्रा राम कुमार द्विवेदी धीरेंद्र कुमार द्विवेदी हेमंत कुमार सोनी मोहम्मद हाशिम वीरेंद्र कुमार सोनी मती सविता प्रजापति विश्वगामा सिंह चंद्रवती सिंह मंजूषा मिश्रा विनोद कुमार पांडे राधिका प्रसाद साहू बुद्धसेन कोड अवध बिहारी कोरी मनोज कुमार चतुर्वेदी विनोद कुमार द्विवेदी विनोद कुमार सिंह गंगा प्रसाद द्विवेदी शिवेंद्र प्रसाद पाठक कलीउल्लाह अंसारी संतोष कुमार कुशवाहा देवेंद्र कुमार गौतम अखिलेश्वर प्रसाद द्विवेदी गणेश प्रसाद वैस शंकरलाल कोल गणेश प्रसाद प्रजापति बख्शीश मोहम्मद विनोद कुमार तिवारी मुनेंद्र कुमार द्विवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *