Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी.एस.आर के तहत “विन्ध्य महोत्सव-2021” का आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी.एस.आर के तहत “विन्ध्य महोत्सव-2021” का आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी सिंगरौली में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आम जन में लोक कला एवं लोक संस्कृति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था) के सौजन्य से जिला प्रशासन, सोनभद्र एवं एनटीपीसी सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में सी.एस. आर के तहत “विन्ध्य महोत्सव-2021” का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, मध्य प्रदेश सहित भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों के लोकगीतों एवं लोकनृत्यों के इंद्रधनुषीय रंग की भव्य प्रस्तुति की गई कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा जिला पधाधिकारीगण, जन प्रतिनिधि गण, वरिष्ठ अधिकारी गण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की अनूठी पहल पर विभिन्न प्रांतों से पधारे लोक कलाकारों ने भारतीय लोक संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गिरधर गोपाल शर्मा एवं दल, मथुरा द्वारा ‘ब्रज वंदना’ की भक्तिमय प्रस्तुति की गई| तत्पश्चात सुश्री सुनीता गुर्जर एवं दल, हरियाणा ने शिव स्तुति के माध्यम से ईश्वरीय प्रेम एवं श्रद्धा को बखूबी निरुपित कर आम जन का मन मोह लिया| मध्य प्रदेश से पधारे सुश्री शालिनी साहू एवं दल के ‘बधाई’ लोक नृत्य की जीवंत प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा| इसी क्रम में लोकप्रिय ‘मयूर’ नृत्य की मन मोहक प्रस्तुति मथुरा से पधारे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा की गई| लोक संस्कृति के इंद्रधनुषीय रंग में सोनभद्र के ‘कर्मा नृत्य’ एवं हरियाणा के ‘घूमर’ नृत्य को देखकर दर्शक अचंभित रह गए| इस अत्यंत मनोरंजक कार्यक्रम के बीच मध्य प्रदेश के ‘नौरता’ नृत्य एवं ‘फूलों की होली’ ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम में मिर्जापुर से आए कलाकार श्री भानु प्रताप सिंह ने अपने लोकगीत गायन एवं श्री नीरज पाण्डेय ने भोजपुरी गायन से खूब प्रभावित किया| कार्यक्रम के अंत में सभी लोक कलाकारों ने अपनी समवेत प्रस्तुति मां देवी दुर्गा के जगदंबा स्वरूप के रूप में की जिसमें मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी, श्री सी.एस.श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एस. चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री वी. शिवा प्रसाद, विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन), श्री दिनेश कुमार, उप निदेशक (कृषि), एसडीएम श्री रमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि गण सम्मिलित हुए|  
इस अवसर पर उदगार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी ने कहा कि ‘ हम सभी को मिलकर अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कदम उठाए जाने की जरुरत है| आज का यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के प्रति हम सब की निष्ठा एवं समर्पण को भी दर्शाता है और आम जन द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना ही हम सब की सफलता है| उन्होंने कहा की भविष्य में भी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु योजना बनाई जाएगी| कार्यक्रम में सभी गण्यमान्य अतिथियों द्वारा सभी लोक कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सभी कलाकारों को उच्च स्तरीय आवासीय व्यवस्था, आतिथ्य सत्कार के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में एटक के राष्ट्रीय नेता शम्सुद्दीन राना, जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, वनिता समाज, क्रीडा परिषद, इंद्रप्रस्थ क्लब, मनोरंजन केंद्र, यूनियन व एसोसिएशन,विद्यालय के प्राचार्य गण,ग्रामीण जन सहित लगभग दो हज़ार दर्शक उपस्थित रहे।आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सी.एस. आर के तहत आयोजित विन्ध्य महोत्सव में उपस्थित जनों ने इस अतुलनीय कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत सफल एवं इस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *