Home > मध्य प्रदेश > जन जन को जो व्यथित कर रहा, अंत करो खरदूषण का

जन जन को जो व्यथित कर रहा, अंत करो खरदूषण का

प्रारंभ करो वृक्षारोपण, अब इतिश्री प्रदूषण का
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), एनसीएल सिंगरौली की ओर से अमलोरी परियोजना के जीएम ऑफिस, सीआइएसएफ पारिवारिक आवास, बीना फायर, जयंत फायर, बीना मैगजीन, झींगुरदाह मैगजीन व आस-पास के क्षेत्रों में बारह सौ पौधे लगाए गए। सीआइएसएफ इकाई एनसीएल सिंगरौली द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आम, जामुन, अमरूद, अर्जुन, सीताफल, नींबू, अनार, व करौधा समेत विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए। अकेले अमलोरी परियोजना मे कुल 500 पौधो का पौधरोपन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अमलोरी सतीश झा, सुब्रत कुमार झा कमांडेंट एनसीएल सिंगरौली, परियोजना अधिकारी इंद्रजीत सिंह, खदान प्रबन्धक अर्शद खान, स्टाफ अधिकारी सिविल ए के बंसल,वरुण कुमार पाण्डेय उप कमांडेंट, सुरक्षा अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डी बी पटेल (सचिव सीएमएस) उपस्थित रहे। पौधारोपण जैसे नेक कार्य के मौके पर उपस्थित अमलोरी परियोजना के महाप्रबंधक सतीश झा ने कहा कि पौधे धरती की जीवन रेखा हैं। पेड़-पौधों से ही हमें स्वच्छ आक्सीजन मिलती है। ग्लोबल वार्मिग के खतरे से बचने के अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ पौधे लगाने चाहिए, बल्कि लगाए गए पौधों को बचाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि सीआइएसएफ द्वारा ,एनसीएल सिंगरौली के अमलोरी परियोजना मे सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर संरक्षिका कार्यक्रम के तहत मधु झा अध्यक्ष संरक्षिका एनसीएल सिंगरौली के द्वारा भी पौधरोपन किया गया जिसमे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हुई। पौधारोपण कार्यक्रम में निरीक्षक प्रभाकर उपाध्याय, निरीक्षक हरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक बनवारी लाल मीना व उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *