Home > मध्य प्रदेश > जहाँ रहती सफाई वही बसते ईस्वर: निगमायुक्त

जहाँ रहती सफाई वही बसते ईस्वर: निगमायुक्त

मिलकर स्वच्छता में सिंगरौली को प्रथम बनाये
सिंगरौली | स्वच्छता में भगवान का दूसरा रूप होता है जब हम स्वच्छ होगे तभी स्वस्थ्य रहेगे अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देष एवं प्रदेष में प्रथम स्थान तभी प्राप्त होगा जब पूरे शहर के वार्ड वासियों का सहयोग पिछले वर्ष जैसे इस वर्ष भी प्राप्त होगा अपने शहर का नाम रोषन कराना सिर्फ नगर निगम ही अकेला नही कर सकता जब तक हमारे सभी शहरवासियों का सहयोग नही मिलेगा।अ बवह समय नजदीक आ गया है जब आप के शहर का आकलन करने हेतु वाहर से सर्वेक्षण टीम आऐगी एवं आप के दरवाजे में पहूचकर यह पूछेगी की आप के यहा नियमित सफाई होती है कि नही डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाला वाहन आता है कि नही गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिनों में दिया जा रहा है की नही इन प्रष्नो का उत्तर आप को ही बताना है एवं अपने शहर का नाम देष एवं प्रदेष में प्रथम स्थान पर लाना है।
*वार्ड प्रभारियों को दी गई जिम्मेदारी*
 जहां शहर की साफ सफाई स्वच्छता टीम के द्वारा दिन एवं रात में की जा रही है वही निगमायुक्त  षिवेन्द्र सिंह के द्वारा निगम के सभी वार्ड प्रभारियों को भी जिम्मेदारियां इस आषय की सौपी गई है कि आप सभी अपने वार्डो में भ्रमण के दौरान आम लोगों से रूबरू हो एवं उनसे स्वच्छता की जानकारी लेवे कि सफाई हो रही है कि नही कचरा वाहन डोर टू डोर आ रहा है कि नही साथ ही अपने क्षेत्र के सामुदायिक एवं सर्वजनिक स्थलों की साफ सफाई बाजारों की साफ सफाई एवं अपने वार्डो में निर्मित किए गए 5 शौचालयों की  नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन देगे की नियमित रूप से साफ सफाई हो रही है वही कमी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करे।साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त करेगे कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन निर्धारित समय पर वार्डो में पहुच रहा है या नही।
*प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार की गई व्यवस्थाः*
– आईसी गतिविधियों के तहत स्वच्छता प्रचार प्रसार का आयाम उत्कर्षण पर नगर निगम ने डिजिटल के माध्यम से प्रचार प्रसार के व्यवस्था को आगे बड़ते हुये शहर के मुख्य स्थानो पर डिजिटल टीव्ही तथा सर्वजनिक एवं सुलभ शौचालयों पर स्लाई फ्ैलक्स के माध्यम से जागरूकता दर्षाया जाएंगा।अभी नगर निगम कार्यालय के गेट के सामने एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के पास प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *