Home > मध्य प्रदेश > ग्राम पंचायत पतेरी मे आयोजित जनाधिकार शिविर मे पहुचे कलेक्टर

ग्राम पंचायत पतेरी मे आयोजित जनाधिकार शिविर मे पहुचे कलेक्टर

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। ग्राम पंचात पतेरी के 174 परिवारो नल जल योजना के मध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने का दिये निर्देश
सिंगरौली 20 अगस्त 2021/ विगत दिवस जनपद पंचायत चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत के ग्राम पंचायत पतेरी मे आयोजित जनाधिकार शिविर का कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना द्वारा अवलोकन किया गया।वही उपस्थित 174 परिवारो को नल जल योजना के तहत सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराये जाने हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिये गया। उन्होने निर्देश दिया कि नल जल योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर ग्रामीण को सुद्ध पेयजल मुहैया कराये। शिविर मे ग्रामीणो का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं ग्रामीणो के सुरंक्षा बीमा योजना खाते सहित जनधन खाता खोलने के साथ साथ संबल पंजीयन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना ने शिविर मे उपस्थित ग्रामीणो को संबांधित करते हुये कहा कि प्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के सभी पंचायतो मे जनाधिकार शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित निः शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है।
कलेक्टर ने सभी जन हितैषी योजनाओ के लाभ के संबंध मे विस्तार से ग्रामीणो को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक का ईलाज शासन द्वारा कराया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाली 25 एवं 26 अगस्त को प्रदेश के साथ साथ जिले मे टीकाकरण का महाभियान चलाया जायेगा। उन्हाने ग्रामीणो से आग्रह किया अभियान के दौरान जिन व्यक्तियो का प्रथम डोज का टीकाकरण हो गया है वे दूसरो डोज लगवाये तथा जिन व्यक्तियो का टीकाकरण अभी तक नही किया गया है वे टीकाकरण जरूर कराये इससे हम इस बिमारी से अपने परिवारो को सुरंक्षित रख सकते है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई, जनपद पंचायत चितरंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित एलडीएम अमर सिंह आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *