Home > मध्य प्रदेश > कोविड-19 से बचाव का बृहद टीकाकरण शिविर का किया गया शुभारंभ

कोविड-19 से बचाव का बृहद टीकाकरण शिविर का किया गया शुभारंभ

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। शक्तिनगर सोनभद्र एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के लिए अपोलो मेडिक्स के माध्यम से बृहद कोविड टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया इसी कडी में आज सिंगरौली तथा विंध्याचल विद्युत गृह के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन एनटीपीसी-सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित अधिकारी क्लब में किया गया जो अगले एक हफते तक चलेगा शिविर का शुभारंभ एवं उदघाटन एनटीपीसी विध्याचल एवं एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना कार्यकारी निदेशक मुनीश जौहरी तथा देवाशीष चट्टोपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जी एम ओएंड एम सी एस श्रीनिवास, दोनो परियोजनाओं के सीएमओ डाॅ बी सी चतुर्वेेदी तथा डाॅ एस. के. खरे एवं हेड आफ एचआर उत्तम लाल तथा वी शिवा प्रसाद के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
अवगत कराते चलाते कि टीकाकरण स्थल क्लब नं0-1 पर कोविड टीकाकरण की औपचारिकताओं के लिए पंजीकरण इत्यादि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है । जहां मानव संसाधन की टीम पंजीयन का कार्य कर रही है वहीं आई टी विभाग लाभार्थियों को अपने विभाग से संबंधित जैसे फोटो आवश्यक छाया प्रति टोकन वितरण जैसे कार्यो में सहयोग प्रदान कर रहे है सिविल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा आवश्यक सेवाएं दी जा रहीं हैं । अपोलो चिकित्सालय की टीम टीकाकरण कार्य को बाखुबी अंजाम दे रही है । इस कार्यक्रम से 18 से 45 आयुवर्ग के कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों , केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान उनके आश्रित परिवार जन सहित मेन प्लांट में कार्यरत संविदा श्रमिक लाभान्वित होगे। इसके लिए कोविन एप पर पंजीकरण एवं आधारकार्ड को आवश्यक बताया गया एनटीपीसी शक्ति नगर के जनसंपर्क अधिकारी आदेश कुमार पांडे ने बताया कि उदघाटन दिवस पर लगभग 500 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि लक्ष्य 3000 टीकाकरण का है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *