Home > मध्य प्रदेश > मेंटेनेंस के नाम पर बीच सड़क में डंप कर दिए बालू

मेंटेनेंस के नाम पर बीच सड़क में डंप कर दिए बालू

लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा

अमित पान्डेय जिला सिंगरौली । विंध्यनगर स्थित जुवाड़ी शासकीय स्कूल के पास मेंटेनेंस के नाम पर एनटीपीसी प्रबंधन एवं ठेकेदार द्वारा मटेरियल सड़क में ही गिरा दिया गया है जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस बरसात में जहां 2 दिन से लगातार मानसून सक्रिय है लोग वैसे भी परेशान हो रहे हैं लेकिन यहां के बगल में स्थित एनटीपीसी प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई है । स्कूल जर्जर अवस्था में है जिसकी मेंटेनेंस की जरूरत है और प्रबंधन द्वारा बालू को बीच सड़क में ही डंप करा दिया गया है । अब लोग जाएं तो जाएं किधर से क्योंकि रास्ता एक ही है । सड़क के किनारे से जाना भी चाहे तो, तो कैसे जाएं क्योंकि सड़क के किनारे काफी कीचड़ है जिसमें फिसलन का डर रहता है । कई लोग गिर भी चुके हैं । लोगों ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की है लेकिन प्रबंधन के जिम्मेदार आला अधिकारी बात को टालते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर वहां के स्थानीय निवासी काफी निराश हैं इस पर वह प्रबंधन को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं ।
*इनका कहना*
*मिथिलेश अवस्थी* सूचना मिली है बालू बीच सड़क में गिरा है लेकिन हम बालूं को परसों यानी 2 दिन बाद हटाएंगे वही दूसरी तरफ वहीं के जनप्रतिनिधि एवं कद्दावर नेता *शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांड*े ने कहां है कि सड़क पर जो बालू गिरा है । प्रबंधन के लोग इस पर ध्यान दें।  क्योंकि बरसात में एक ही मार्ग है इधर से जाने का दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग है नहीं और इस बालू की वजह से काफी दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है । हमारी प्रबंधन से गुजारिश रहेगी कि वह बालू को तत्काल हटा ले और रोड के किनारे कर दे । ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *