Home > मध्य प्रदेश > नब्बे ब्यक्ति पट्टे से हुए लाभान्वित :मुख्यमंत्री आश्रय योजना का मिला लाभ

नब्बे ब्यक्ति पट्टे से हुए लाभान्वित :मुख्यमंत्री आश्रय योजना का मिला लाभ

अमित पांडेय
सिंगरौली । मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत मोरवा जोन के 90 भूमिहीन व्यक्तियों को जो कई वर्षों से म.प्र.शासन एवं नगर निगम के भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं, उनके पास आवासों का पट्टा नहीं था उन्हें आज पट्टा नगर निगम की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार की मुख्य अतिथि में एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैस की अध्यक्षता तथा नगर निगम के अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के विशिष्ट अतिथि में एवं निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में मोरवा स्थित सामुदायिक भवन में वितरण किया जाकर भूमिहीनों को उनका अधिकार पत्र दिया गया। उक्त अवसर पर महापौर श्रीमती खैरवार के द्वारा जहां प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि झुग्गी बस्तियों में निवासरत व्यक्तियों को जिन्हें आज पट्टा वितरण किया गया है। उन्हें आवास बनाने हेतु अनुदान राशि भी दिया जावेगा, तथा यदि कोई पात्र व्यक्ति पट्टा से वंचित होगा उसका भी निरीक्षण कराकर प्रदान कराया जायेगा। वहीं विधायक श्री वैस के द्वारा अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में बताते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवास कर रहे व्यक्तियों को पट्टा वितरण कराया जा रहा है। वहीं हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा हर बेघर को घर प्रदान कराया जा रहा है अब कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं रहेगा। वहीं निगम के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा के द्वारा भी अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहेगा। पट्टा वितरण समारोह के अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्य देवेश पाण्डेय, पूनम सिंह, रूपा झा, श्रीमती अनारकली, पार्षद डी.एन.शुक्ला, विमल गुप्ता, परमेश्वर पटेल, जनकधारी सिंह, असरफी हक, एल्डरमैन विश्वनाथ अग्रवाल, समाजसेवी रामसुमिरन गुप्ता, सुरेश शर्मा, प्रवीण तिवारी, मुन्ना तिवारी, निफ्ताउल हक, किरण सागर सहित नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी.उपाध्याय, प्रभारी उपायुक्त आर.पी.वैस, राजस्व प्रभारी मोरवा सलील सिंह, सिटी मैनेजर संदीप शुक्ला, राजस्व निरीक्षक रणबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *