Home > स्थानीय समाचार > युवा मंच ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

युवा मंच ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

रेलवे में 3 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने की मांग
सेप्टी कैटेगरी में कर्मचारियों की भारी कमी से रेल दुर्घटनाओं में इजाफा
लखनऊ। युवा मंच ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक्स हैंडल पर पत्र पोस्ट कर रेलवे में 3 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई है। इसमें करीब 1.5 लाख पद सेप्टी कैटेगरी से हैं। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि सेप्टी कैटेगरी में कर्मचारियों की कमी और उनके ऊपर अतिरिक्त वर्क लोड रेलवे में बढ़ती दुर्घटनाओं की एक वजह मानी जा रही है। प्रेषित पत्र में जिक्र किया गया है कि 2000 के बाद रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कार्यरत कर्मचारियों की संख्या इस अवधि में 16 लाख से घटकर करीब 12 लाख पर आ गई। इससे कर्मचारियों के ऊपर काम का भारी दबाव है। उन्होंने लाखों सृजित पदों को खत्म करने और बेहद महत्वपूर्ण कामों को आऊटसोर्सिंग करने का आरोप लगाया। रेल मंत्री के यह भी संज्ञान में लाया गया कि पीएम मोदी ने 2 वर्ष पहले केंद्र सरकार के सभी 10 लाख रिक्त पदों को मिशन मोड में भरने की घोषणा की थी। बावजूद इसके रेलवे में अभी तक 3 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं। जो कुछेक भर्तियां वर्षों के अंतराल में हो भी रही हैं उनसे कहीं ज्यादा कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *