Home > स्थानीय समाचार > योगी ने संभाली नगर निकाय चुनाव की कमान

योगी ने संभाली नगर निकाय चुनाव की कमान

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी का संगठन भी जुटा
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मेयर की सभी 17 और जिला मुख्यालयों वाली नगर पालिकाओं को अपने खाते में दर्ज कराने खातिर गोटें बिछा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है। भाजपा संगठन, केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा पूरी सरकार निकाय चुनावों के परिणाम को पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रही है। अलीगढ़ और मेरठ को छोड़कर बाकी सभी मेयर बीजेपी से के हैं। शाहजहांपुर पहली दफा मेयर चुनने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा के सेमीफाइनल के रूप में देख रही है। कहीं से कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। जो रोडमैप तैयार है जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री योगी की जनसभाएं एवं रोड शो मेयर की सीट वाले 17 शहरों में अनिवार्य रूप से होने वाले हैं। मेरठ और अलीगढ़ पर ज्यादा फोकस है, क्योंकि इन दोनों शहरों की सरकार की कमान बीजेपी के मेयर के पास नहीं है।यहां बसपा का मेयर है। जिला मुख्यालयों वाली नगर पालिकाओं में भी मुख्यमंत्री की सभाएं करने का प्रस्ताव है। जहां कहीं सीएम नहीं पहुंच पाएंगे वहां की जिम्मेदारी दोनों डिप्टी सीएम के खाते में दर्ज की जानी है। उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय मंत्रियों को अपने इलाके के शहरों की सरकार बनाने का टास्क दिया गया है। बीजेपी के अन्य मंत्रियों और बड़े नेताओं के कार्यक्रम लगाने की तैयारी है। टिकट फाइनल हैं। निकाय चुनाव दो चरणों में है।पहले चरण का वोट चार और दूसरे चरण का वोट 11 मई को पड़ने वाला है। 13 मई को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे।लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा, बरेली, कानपुर, मुरादाबाद में मेयर बीजेपी के हैं। मेरठ और अलीगढ़ में बसपा के मेयर हैं। शाहजहांपुर अपना पहला मेयर चुनने जा रहा है। बीजेपी की कोशिश सभी मेयर अपनी झोली में रखने की है। नेतृत्व के अलावा पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर पहले से ही लगा रखा है। प्रयास यह है कि सभी मतदाताओं तक पार्टी का कोई न कोई कार्यकर्ता या पदाधिकारी हर हाल में पहुंचे।पहले चरण के नामांकन 17 अप्रैल तक और दूसरे चरण के नामांकन 24 अप्रैल तक होंगे। जिन जिलों में पहले चरण का चुनाव होगा उनमें क्रमशः सहारनपुर मंडल- शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुरट मुरादाबाद मंडल- बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल आगरा मंडल- आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी,झांसी मंडल- झांसी, जालौन, ललितपुर,प्रयागराज मंडल- कौशांबी, प्रयागराज, फतेहरपुर, प्रतापगढ़,लखनऊ मंडल-उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी,देवीपाटन मंडल- गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती,वाराणसी मंडल- गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर गोरखपुर मंडल-गोरखपुर, देवरिया, महराजगजं, कुशीनगर हैं। वही दूसरे चरण में मेरठ मंडल-मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागबत, बुलंदशहर,बरेली मंडल-बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत,अलीगढ़ मंडल- हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़ कानपुर मंडल-कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात, चित्रकूट मंडल-हमीरपुर, चित्रकूट,महोबा, बांदा,अयोध्या मंडल- अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी,बस्ती मंडल-बस्ती, संतकबीरनगर ,सिद्धार्थनगर,आजमगढ़ मंडल-आजमगढ़,मऊ, बलिया,मिर्जापुर मंडल -सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर में वोट डाले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *